बलिया : भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर गांव से सटे सीमावर्ती जिला मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलूपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर बिंदटोली में कालाजार के मरीज की पहचान होने पर दवा का छिड़काव किया गया. बताया जाता है कि बिंद टोली निवासी बीरो महतो की पुत्री प्रेमा देवी को कालाजार हुआ था. जिसकी पुष्टी जांच के दौरान पीएचसी बलिया एवं बेगूसराय में जांच के दौरान हुई थी. सदर प्रखंड मुंगेर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुतलूपुर पंचायत के शिवनगर बिंदटोली में कालाजार के एक मरीज की पुष्टि हुई . जिसको लेकर कालाजार उन्मूलन सघन अभियान 2017 के तहत तीन दिवसीय छिड़काव पूरे पंचायत में कराया जा रहा है.
ज्ञात हो कि शिवनगर बिंदटोली भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर से सटे होने के कारण इस ओर बलिया के न ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ही छिड़काव के प्रति गंभीर हुए और न ही वरीय पदाधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं. जबकि इसको गंभीरता से लेते हुए मुंगेर सदर प्रखंड के छिड़काव कर्मियों ने कालाजार मरीज के घर के आस-पास पड़ने वाले बलिया प्रखंड के शिवनगर के कई घरों में दवा का छिड़काव किया. छिड़काव दल में टीम प्रभारी राजेंद्र रविदास, सहायक दीपक कुमार, छिडकाव कर्मी कपिलदेव सिंह, राज कुमार राय, परवेज हयात, पंकज कुमार, मिथुन कुमार शामिल थे.