Advertisement
पुरानी रंजिश में मारपीट, एक की मौत
बलिया : स्थानीय थाने के शादीपुर करारी गांव में रविवार को पुरानी रंजिश में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसी परिवार के दो लोग घायल हो गये. इस संबंध में देवनारायण सिंह ने 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. देवनारायण सिंह ने बताया कि उनकी […]
बलिया : स्थानीय थाने के शादीपुर करारी गांव में रविवार को पुरानी रंजिश में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसी परिवार के दो लोग घायल हो गये. इस संबंध में देवनारायण सिंह ने 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. देवनारायण सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी सावित्री देवी घर बनाने के लिए अपने दरवाजे पर ईंट साफ कर रही थी.
उसी समय कारी सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए दो लाख बीस हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया. विरोध करने पर मारपीट करने लगे, जिसमें उनके पुत्र विजय सिंह, गुलाब सिंह व पत्नी सावित्री देवी घायल हो गयी. पुलिस के सहयोग से सभी को बलिया पीएचसी लाया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेगूसराय रेफर कर दिया. इलाज के दौरान गुलाब सिंह की मौत हो गयी.
इसकी खबर मिलते ही शादीपुर गांव में सन्नाटा पसर गया. गांव में दहशत और तनाव का माहौल गन गया. घटनास्थल पर बलिया एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में बलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन, ग्रामीण इंस्पेक्टर तारणी सिंह, साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, डंडारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वज्र वाहन व दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक व उसके भाई आपराधिक प्रवृत्ति के थे, जिसकी जांच की जा रही है. पकड़े गये नामजद आरोपित कारी सिंह ने थाने पर बताया कि मृतक गुलाब सिंह के पिता देवनारायण सिंह ने भूमि विवाद में लगभग बीस वर्ष पहले उसके पिता ललन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement