19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल समाप्त

पहल . कंसोर्टियम सिस्टम की त्रुटियां दूर करने पर सहमति कंसोर्टियम िसस्टम की त्रुिटयों के िलए आठ मई को पटना में होगी बैठक बैठक में दो-दो प्रतिनिधि लेंगे िहस्सा बरौनी (नगर) : आइओसीएल प्रबंधन और बिहार टैंकर एसोसिएशन के ट्रांसपोर्टरों के बीच बुधवार की देर शाम तक चली वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच […]

पहल . कंसोर्टियम सिस्टम की त्रुटियां दूर करने पर सहमति

कंसोर्टियम िसस्टम की त्रुिटयों के िलए आठ मई को पटना में होगी बैठक
बैठक में दो-दो प्रतिनिधि लेंगे िहस्सा
बरौनी (नगर) : आइओसीएल प्रबंधन और बिहार टैंकर एसोसिएशन के ट्रांसपोर्टरों के बीच बुधवार की देर शाम तक चली वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच कंसोर्टियम सिस्टम के त्रुटियों को दूर करने पर आपसी सहमति बनी. उसके बाद बिहार टैंकर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली. इसी के साथ आइओसीएल टर्मिनल से पेट्रोलियम पदार्थों के लोडिंग का कार्य आरंभ हो गया. बिहार टैंकर एसोसिएशन के महासचिव व मोसादपुर पंचायत के मुखिया मो सालिम खां ने वार्ता की जानकारी देते हुए कि बीएसओ पटना के असिस्टेंट डीजीएम आरके सिंह, सीआरसी राजेश्वर प्रसाद,
आरसी शहनाज तथा बिहार टैंकर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,सचिव सोनू शंकर सिंह के बीच लंबी वार्ता हुई.
वार्ता में निर्णय लिया गया कि बीएसओ कार्यालय पटना में कंसोर्टियम सिस्टम की त्रुटियों को दूर करने के लिए सोमवार यानी आठ मई को एक बैठक होगी. जिसमें आइओसीएल टर्मिनल और बिहार टैंकर एसोसिएशन के दो-दो प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. वार्ता में सहमति के बाद ट्रांसपोर्टरों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें