बीहट : पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों का सिर काट कर उनकी नृशंस हत्या कर देने के मामले में भारत द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित एआइएसएफ के बरौनी अंचल परिषद ने गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका. एआइएसएफ बरौनी के सचिव साकेत कुमार तथा अध्यक्ष सदरे आलम खान के नेतृत्व में एआइएसएफ के छात्र हाथों में झंडा-बैनर लिए अंचल कार्यालय से बीहट चांदनी चौक तक जुलूस निकाला और एनएच-31 पर पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों ने पाकिस्तान तथा नरेंद्र मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार एनएच-31 पर पुतला जलाने को लेकर छात्रों व पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोंक-झोक भी हुई. पुतला दहन के बाद छात्रों ने सभा की, जिसकी अध्यक्षता एआइएसएफ के जिला परिषद सदस्य ईशु वत्स ने की. सभा में संगठन के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा केंद्र की सरकार देश की आंतरिक और बाह्य दोनों मोरचे पर फेल है. वहीं राज्य परिषद सदस्य शंभु देवा ने कहा कि पाकिस्तान की कायरता अब दुनिया के सामने आ चुकी है. केंद्रीय नेतृत्व को कायराना हमले की निंदा छोड़ ठोस जवाब देने की जरूरत है. बरौनी अंचल के उपाध्यक्ष इशु सौरभ ने भी इस घटना पर रोष व्यक्त किया. मौके पर यासर रायल,धर्मेंद्र कुमार,रहमान अब्दुल,इलियास अयुबी, आजाद,राजेश समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.