बेगूसराय : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बेगूसराय जिला के डीह पंचायत के अमीन अशोक यादव को एक व्यक्ति की जमीन का सर्वे करने के एवज में उनसे रिश्वत के तौर पर 10 हजार रुपये लेते हुए आज गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो के छापेमारी दल में शामिल पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान ने बताया कि परिवादी और बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत गारा गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अशोक यादव उनकी जमीन का सर्वे करने के एवज में उनसे 30 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जितेंद्र प्रसाद पूर्णिया जिले में एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, जिसकी शिकायत का सत्यापन कराए जाने के क्रम में परिवादी के अनुरोध पर रिश्वत के तौर पर मांगी गयी राशि के पहले किश्त के तौर पर 10 हजार रुपये स्वीकार किए जाने के लिए तैयार हो गए.
पासवान ने बताया कि आरोपी के रिश्वत के पहली किश्त के तौर पर 10 हजार रुपये स्वीकार किए जाने के लिए तैयार हो जाने पर ब्यूरो की एक टीम ने अशोक यादव को जितेंद्र से रिश्वत की उक्त पहली किश्त आज प्राप्त करते हुए वीरपुर थाना अंतर्गत नौलाडीह गांव स्थित उनके एक किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक यादव भागलपुर जिला के सनोर थाना अंतर्गत धुअवां गांव के रहने वाले हैं जिसको पटना लाया जा रहा है जहां उनसे पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.