35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैक्टरी से खुलेंगे विकास के नये रास्ते

कार्यक्रम. फर्टिलाइजर प्रांगण में पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन विकास के रास्ते पर चल पड़ी है बेगूसराय की औद्योगिक धरती: डॉ भोला समस्याओं को समाधान के लिए उद्योग विभाग के पास भेजा जायेगा बरौनी(नगर) : बरौनी खाद कारखाना हमारे पुरखों के सपने ही नहीं उनकी कुर्बानियों का जीता जागता उदाहरण है.यह […]

कार्यक्रम. फर्टिलाइजर प्रांगण में पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

विकास के रास्ते पर चल पड़ी है बेगूसराय की औद्योगिक धरती: डॉ भोला
समस्याओं को समाधान के लिए उद्योग विभाग के पास भेजा जायेगा
बरौनी(नगर) : बरौनी खाद कारखाना हमारे पुरखों के सपने ही नहीं उनकी कुर्बानियों का जीता जागता उदाहरण है.यह कारखाना पुराने फर्टिलाइजर का खुलना नहीं है.यह अपने ढंग का दुनिया का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग कर बनाया जाने वाला गैस आधारित खाद कारखाना है. जिसमें प्रदूषण की संभावना नहीं के बराबर होगी.उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने फर्टिलाइजर टाऊनशीप के मैदान में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,पटना द्वारा आयोजित इकाई की स्थापना से पूर्व पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम के अवसर पर कही.इन्होंने कहा कि गंगा किनारे के जितने गांव हैं
सबों की मिट्टी जहर हो चुकी है.कीटनाशक दवाइयों से,रासायनिक खादों से,कल-कारखानों के प्रदूषण से घेघा,कैंसर जैसे रोगों के शिकार लोग हो रहे हैं.उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से कहा कि फर्टिलाइजर बनने के लिए हम बलिदान नहीं होंगे बल्कि फर्टिलाइजर को हमारे स्वास्थ्य के लिए बलिदान होना पड़ेगा. जनता हमारी सबसे बड़ी पूंजी है,उसकी सेहत हमारी अमानत है,धरोहर है. इस अवसर पर अपने विरोधियों को लताड़ते हुए सांसद ने कहा कि कहां हैं वे लोग जो कहते थे
खाद कारखाना कभी नहीं खुलेगा. सिर्फ वोट की राजनीति की जा रही है. बेगूसराय की औद्योगिक धरती विकास के रास्ते पर चल पड़ी है.गढ़हरा यार्ड,फोर लेन, दो-दो पेट्रो केमिकल,बरौनी रिफाइनरी की क्षमता में बढ़ोत्तरी जिले में विकास की गाथा गा रहे हैं. आने वाले दस वर्षों में बेगूसराय की आकृति बिल्कुल बदली नजर आयेगी.
उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर सहित जिले की अन्य योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री सहित रेलमंत्री और नितिन गडकरी सितंबर माह में यहां का दौरा करेंगे. लोक सुनवाई के अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी ने कहा कि अन्य जिलों के मुकाबले बेगूसराय सौभाग्यशाली है कि इतने औद्योगिक प्रतिष्ठान और कहीं नहीं है.
उन्होंने कहा कि लोक सुनवाई के दिये गये सुझावों व समस्याओं को उद्योग विभाग के प्रधान के सचिव के पास प्रोसीडिंग के तहत समाधान के लिए भेजा जायेगा.उन्होंने लोगों से फैक्ट्री के निर्माण में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इसके खुलने से विकास के नये-नये रास्ते खुलेगें और रोजगार की संभावनाएं बढेगी.वहीं बरौनी रिफाइनरी के इडी बीके शुक्ला ने हिंदुस्तान उर्वरक रसायन कारखाना की स्थापना में सांसद के भागीरथी प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए
कहा गैस आधारित खाद कारखाना खुलने से क्षेत्र में खुशहाली व शांति आयेगी .उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर सारी आशंकायें निर्मूल साबित होगी.उन्होंने लोगों के सुझावों पर कंपनी सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी.इस अवसर पर बेगूसराय सदर एसडीओ जनार्दन कुमार,आरओ पटना एसपी राय,आर ओ बेगूसराय दिनेश कुमार,हर्ल के प्रोजेक्ट मैनेजर एमसी करण, प्रभारी महाप्रबंधक केयूपी सिंह, बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह,पीडीआइएल के जीएम एके सिंह,बीडीओ बरौनी ओम राजपूत,श्रम अधीक्षक मनीष
कुमार,आइओसी के जीएम टेक्निकल एलएन प्रसाद,सीएचआरएम कमल बासुमतारी,सीपीजेएम डीएस साहू,प्रोजेक्ट मैनेजर केके सिंह के अलावा श्यामनंदन सिह पन्नालाल,मृत्युंजय वीरेश, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार,मो नौशाद,रामाशीष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.इसके पूर्व आगत सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया.कार्यक्रम का संचालन ऋतु गोस्वामी ने किया.
इस अवसर पर पपरौर के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार राय ने कहा कि प्रदूषण से क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल है.कारखाना के खुलने से बेशक क्षेत्र का विकास होगा परंतु मूलभूत सुविधाओं से हमें वंचित नहीं किया जा सकता है.डीएवी सेंट्रल स्कूल में कोटा निर्धारित करने,उपनगरी में आवागमन के लिए रास्ते का प्रचलन जारी रहने तथा स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की. मोसादपुर पंचायत के मुखिया मो सालिम खां ने कहा कि किसी भी कीमत पर स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता.
औद्योगिक कल-कारखाने प्रदूषण फैला रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं होती है.बरौनी प्रखंड उप प्रमुख रजनीश कुमार सिंह ने भी अपनी बातें रखी.मल्हीपुर-विष्णुपुर के अनिरुद्ध सिंह व रोहित कुमार ने बरौनी व खाद कारखाने से होने वाले प्रदूषण और बीमारियों की ओर कंपनी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन के रास्ते संघर्ष किया जायेगा.वहीं बीहट कांग्रेस नेता पवन कुमार व छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि बीहट के लोगों ने अपनी जमीन कल-कारखाना लगाने के लिए दी.मगर सुविधा के नाम पर हमारे हाथ खाली हैं.उन्होंने स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें