23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के घर का ताला तोड़ कर चोरी

ढोल बजा आग से बचाव की दी जा रही जानकारी बेगूसराय नगर निगम की अनूठा पहल बेगूसराय (नगर) : गरमी और पछुआ हवा के बीच प्रत्येक साल अग्निकांड को देखते हुए बेगूसराय नगर निगम ने ढोल बजाकर लोगों को जागरूक करना शुरू किया है. बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर […]

ढोल बजा आग से बचाव की दी जा रही जानकारी

बेगूसराय नगर निगम की अनूठा पहल
बेगूसराय (नगर) : गरमी और पछुआ हवा के बीच प्रत्येक साल अग्निकांड को देखते हुए बेगूसराय नगर निगम ने ढोल बजाकर लोगों को जागरूक करना शुरू किया है. बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर वार्ड 25 बाघी से इसकी शुरुआत की गयी. भाई जी क्लब के सदस्यों और महिलाओं के साथ महापौर के नेतृत्व में ढोल बजाते और लाउडस्पीकर से प्रचार करते लोगों ने वार्ड का भ्रमण किया. मौके पर बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नौ बजे सुबह तक खाना बनाकर चूल्हा बंद कर लेने की अपील की. दिन में खाना बनाते समय ही अग्निकांड की घटना अधिक होती है.
अग्निकांड में सामान ही नहीं जलते बल्कि लोगों के अरमान जल जाते हैं .जिसकी भरपाई करने में पीडि़तों को दशकों गुजर जाता है और परिवार का विकास आगे बढ़ने के बजाय लोग बेघर हो जाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीड़ी ,सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. पर अगर कोई पीते हैं तो माचिस की तीली सही से बुझाकर ही फेंके. उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि बीडी और सिगरेट पीने के बाद लोग जलते सड़क किनारे फेंक देते हैं जिससे भी आग लग जाती है. इसलिए बुझाने के बाद ही फेंके. बताते चलें कि यह अभियान प्रत्येक दिन अलग -अलग वार्ड में चलेगा. जागरूकता अभियान में उप महापौर राजीव रंजन, निगम सलाहकार प्रभाकर कुमार राय, पार्षद क्र मश: उदय सिंह, राजेश कुमार, सुरेश पासवान, रामसागर चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि शंभु महतो, संजय गौतम समेत भाई क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें