बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर में रविवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से बलिया निवासी दिलीप साह के 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की जहां मौत हो गयी, वहीं पानी में डूब रहे अन्य तीन बच्चों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया.
बताया जाता है कि दिलीप साह किराये के मकान पर स्टेशन रोड में रहते हैं. उनके पुत्र छोटू अपने तीन अन्य साथियों के साथ शहर के बड़े पोखर में स्नान करने गया. पानी का अंदाजा नहीं रहने के कारण छोटू गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि छोटू को पानी में डूबते देख अन्य तीनों बच्चे भी पानी में डूबने लगे, जिसके बाद पोखर के किनारे अन्य लोगों ने पानी में कूद कर तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला. लेकिन छोटू पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
नगर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. बाद में लोगों ने पोखर से छोटू की लाश को बाहर निकाला. छोटू की लाश बाहर आते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जैसे ही यह मनहूस खबर छोटू की मां तक पहुंची, चीत्कार मारने लगी. इस दृश्य को देख उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गयीं.