प्रतियोगिता. गांधी स्टेडियम में चल रहा है महिला फुटबॉल टूर्नामेंट
Advertisement
सीतामढ़ी ने खगडि़या को हराया
प्रतियोगिता. गांधी स्टेडियम में चल रहा है महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 39वें मिनट पर सीतामढ़ी टीम की संगीता कुमारी ने किया गोल बरौनी : गांधी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन सीतामढ़ी और खगड़िया टीम में मुकाबला हुआ. इस मुकाबला में सीतामढ़ी की टीम ने खगड़िया की टीम को 3-1 से […]
39वें मिनट पर सीतामढ़ी टीम की संगीता कुमारी ने किया गोल
बरौनी : गांधी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन सीतामढ़ी और खगड़िया टीम में मुकाबला हुआ. इस मुकाबला में सीतामढ़ी की टीम ने खगड़िया की टीम को 3-1 से हराया.खेल आरंभ होते ही सीतामढ़ी टीम के खिलाड़ी खगडि़या टीम पर धीरे-धीरे दबाब बनाना आरंभ कर दिया. खेल के 39 वें मिनट पर सीतामढ़ी टीम की जर्सी नंबर 13 संगीता कुमारी ने खगडि़या टीम पर एक गोल दाग दिया. प्रथम गोल हो जाने का सीतामढ़ी टीम का आत्मबल बढ़ गया और फिर इसी टीम की जर्सी नंबर 11 पल्लवी कुमारी ने लगातार दो गोल 45 वें और 60 वें मिनट दागकर मजबूत बढ़त बना दिया.
जवाब में खगड़िया की टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उसे विशेष सफलता नहीं मिली. खगडि़या टीम की ओर से जर्सी नंबर 10 नेहा कुमारी ने शानदार तरीके से 69वें मिनट पर एक गोल दाग कर अपने टीम को शून्य से उबार दिया. खगडि़या की टीम खेल समाप्ति तक फिर कोई गोल नहीं कर पायी . इस तरह से सीतामढ़ी की टीम 3-1 से विजयी घोषित हो गयी. बताते चलें कि मध्यांतर के बाद खगडि़या टीम में बेहतर प्रदर्शन कर रही अंजली कुमारी मैदान में बेहोश हो गयी. खिलाडि़यों ने उसे सहारा मेडिकल कैंप को सुपुर्द किया. फिर उक्त खिलाड़ी को एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल भेज दिया गया. खेल आरंभ होने के पुर्व मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी रीना झा, सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह धनकू, सदर डीएसपी राजेश कुमार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर डॉ एसएसपी चौधरी , कुमुद किशोर सिन्हा, सुरेश चौहान,अशोक कुमार सिन्हा, प्रमोद नंदन, बालेश्वर साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement