मामला . होमगार्ड जवान मंटून राय की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी
Advertisement
डोली के कंधा के देतय हो बाबू…
मामला . होमगार्ड जवान मंटून राय की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी होमगार्ड के जवान की हत्या के बाद पसरा मातमी सन्नाटा बेगूसराय : आब हम्मर शादी केना होतय हो पप्पा,हम्मर डोली के कंधा के देतय हो बाबू ,उक्त बातें अपने पिता के मृत शरीर को पकड़ कर उसकी बेटी कह रही थी.मालूम […]
होमगार्ड के जवान की हत्या के बाद पसरा मातमी सन्नाटा
बेगूसराय : आब हम्मर शादी केना होतय हो पप्पा,हम्मर डोली के कंधा के देतय हो बाबू ,उक्त बातें अपने पिता के मृत शरीर को पकड़ कर उसकी बेटी कह रही थी.मालूम हो की मंगलवार की शाम रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी होमगार्ड के जवान मंटून राय की हत्या अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी हवा में हथियार को लहराते हुए निकल गये. इस घटना से जहां लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है वहीं पीडि़त परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिले में एक बार फिर अापराधिक गतिविधियां तेज हो गयी. अपराधियों का तांडव दिन प्रतिदिन शहर में बढ़ता जा रहा है.
डेढ़ कट्ठा जमीन के विवाद में होमगार्ड जवान की हत्या:सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि 10 बीघा जमीन के लिए अपने ही परिवार में झगड़ा चल रहा था. इस जमीन के विवाद में मृतक मंटून राय को अपने हिस्से से कम जमीन दिया गया था.जिसके लिए मंटून राय ने कोर्ट में केश भी दायर किया था.जिसके बाद कोर्ट से मंटून राय को डिग्री भी प्राप्त हो चुकी थी.
इसी बीच मंटून राय के विपक्षी ने शंभु सिंह को डेढ़ कट्ठा जमीन बेच दिया. शंभु सिंह ने उक्त जमीन पर मकान भी बनाना शुरू कर दिया.जिसके लिए मंटून राय ने रतनपुर ओपी में अपनी जमीन और अपने लिए सुरक्षा की भी गुहार लगायी.पुलिस के द्वारा उस विवादित जमीन पर मकान बनाने का कार्य रुकवा कर उस जमीन पर 144 लागू कर दिया था. इसी आक्रोश में आकर मंटून राय की हत्या को अंजाम दिया गया था.
बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अरथी:स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी मिली कि मृतक मंटून राय की बेटी रीना की शादी इसी महीने 16 अप्रैल को तय की गयी थी. 12 अप्रैल को तिलक का कार्यक्रम होना था.लेकिन घर में बेटी की शादी की शहनाई की धुन बजने से पहले मातमी सन्नाटा छा गया.बेटी के डोली को कंधा देने के बजाय बेटी ने ही अपने पिता के अरथी को कंधा दिया. रीना का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.अपने मृत पिता के शरीर को पकड़ कर वह बार-बार कह रही थी आब हम्मर शादी केना होतय हो पप्पा,हम्मर डोली के कन्हा देतय हो बाबू. इसे सुनकर आसपास खड़े लोगों की आखें भी नम हो गयी.
26 दिनों में एक दर्जन लोग हुए गोलीकांड के शिकारमामला 10 मार्च के देर रात का :रतनपुर ओपी क्षेत्र के वार्ड 22 में जन्म दिन मना रहे अरविंद कुमार सिंह के पुत्र रामचंद्र कुमार उर्फ चीकू को उसके ही दोस्त ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के भाई मनीष कुमार ने नगर थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया.
घटना 13 मार्च :नगर थाना क्षेत्र के हेमरा,ललित नगर निवासी अरुण सिंह के पुत्र राहुल कुमार अपने घर से हेमरा चौक पर पनीर की खरीदारी करने जा रहा था.उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी अपना वर्चस्व दिखाने के लिए हवाई फायरिंग कर रहे थे. अपराधियों के द्वारा की गयी हवाई फायरिंग में से एक गोली राहुल कुमार को लग गयी.जिससे वह घायल हो कर वहीं गिर गया.पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तो मामला दर्ज कर लिया.लेकिन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सके.
घटना 13 मार्च :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर महतो टोली निवासी विजय शंकर महतो के 12 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार की मौत गोली लगने के कारण इलाज के क्रम में हो गयी थी.परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.लेकिन मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पिस्टल से छेड़-छाड़ करने के दौरान गोली चली थी.
घटना 13 मार्च :दलसिंहसराय निवासी जितेश झा को बछवाड़ा के समीप अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया.जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना 27 मार्च :साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी स्व उघो यादव की 75 वर्षीया पत्नी की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी थी.स्थानीय लोगों ने बताया की उक्त महिला सोमवार को गांव के पूरब बहियार में डेरा पर से एक बच्ची के साथ घर आ रही थी.तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने महिला को सिर में गोली मार दी. जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
घटना 27 मार्च :परिहारा ओपी क्षेत्र के बखरी-खगड़िया पथ पर जोकियाही पुल के समीप परिहारा निवासी सचिन देव के पुत्र राजीव कुमार देव उर्फ टुनटुन देव को पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी सतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए भेज दिया.
घटना 03 अप्रैल :मंगलवार 3 अप्रैल को जहानपुर-भरौल सड़क पर शाम के समय में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने भरौल पंचायत की मुखिया सोनी देवी के देवर विजय ईश्वर को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भरती कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement