माले का प्रखंड कार्यालय पर तीसरे दिन भी धरना जारी
Advertisement
पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ व सीओ को सौंपा
माले का प्रखंड कार्यालय पर तीसरे दिन भी धरना जारी बलिया : गत 25 मार्च से डंडारी प्रखंड की बांक पंचायत के विशनपुर गांव के 30 परचाधारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर डंडारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना में प्रखंड की विभिन्न पंचायत के […]
बलिया : गत 25 मार्च से डंडारी प्रखंड की बांक पंचायत के विशनपुर गांव के 30 परचाधारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर डंडारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना में प्रखंड की विभिन्न पंचायत के गांवों से दर्जनों महादलित समर्थन में पहुंच शामिल हुए. माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार के नेतृत्व में बीडीओ एवं सीओ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें रामविलास रजक के द्वारा डंडारी थाना को दिये गये आवेदन के आलोक में मुकदमा दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी करने, परचाधारियों की जमीन पर लगी फसल लूट करवाने के मामले में थानाध्यक्ष व सीओ पर कार्रवाई करने तथा
धरना पर बैठे महादलित परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने, बांक के बेदखल परचाधारियों को दखल दिलाने एवं उन्हें आवास मुहैया कराने, खाद्य सुरक्षा कानून में नकदी भुगतान योजना को वापस लेने, कार्डधारियों को प्रतिमाह राशन-केराेसिन की गारंटी देने, सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभुकों को अविलंब पेंशन का भुगतान करने तथा इस योजना में नये नामों को शामिल किये जाने की मांग की. धरना में नूर आलम, इंद्रदेव राम, मो सोहराब, उमेश बैठा, मो इशराफिल, रामविलास रजक, नारायण राम, तारो पासवान, रतनमाला देवी, द्रौपदी देवी, वैद्यनाथ साह, बंगाली सदा, फागु सदा, तपेश्वर महतो आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement