बेगूसराय : शहर के हर-हर महादेव चौक स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा स्थल के प्रांगण में भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार 60 साल कांग्रेस बेमिसाल तुम भी तो दो हिसाब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि आजादी के पूर्व से लेकर आज तक तमाम जनसस्याओं को पूरे मुस्तैदी से समाधान तथा
अर्थव्यवस्था को काबू रखने का काम किया. युवा कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव हरीश पवार ने कहा कि कांग्रेस ने जो गत 60 साल में देश के लिए जो किया, मोदी सरकार उसे भुनाने में लगी है. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आमजन को गुमराह कर सत्ता-सुख बनाये रखना चाहती है. सभा के बाद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य मार्ग होते हुए पदयात्रा निकाली गयी, जो जीडी कॉलेज होते हुए शहीद स्मारक स्थल पहुंच समाप्त हुई.
सभा को अनुपम कुमार अन्नु,अनिल कुमार सिंह, रामानंद सिंह,नवीन कुमार नवीन, डॉ रजनीश आदि ने संबोधित किया. पदयात्रा में प्रमिला देवी, गौतम कुमार, टिंकू कुमार, अभिषेक कुमार, अशोक राय, बरौनी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.