एनएच 31 पर घंटों जाम का नजारा
Advertisement
गृहरक्षकों ने मांगों को लेकर शहर में निकाला मार्च
एनएच 31 पर घंटों जाम का नजारा बेगूसराय : बुधवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सुप्रीम कोर्ट एवं हाइकोर्ट के आदेश को लागू नहीं किये जाने के उपरांत बुधवार को सातवां दिन भी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बिहार गृह वाहिनी कार्यालय परिसर (पुरानी जेल) में जिलाध्यक्ष उदय कुमार […]
बेगूसराय : बुधवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सुप्रीम कोर्ट एवं हाइकोर्ट के आदेश को लागू नहीं किये जाने के उपरांत बुधवार को सातवां दिन भी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बिहार गृह वाहिनी कार्यालय परिसर (पुरानी जेल) में जिलाध्यक्ष उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जारी रहा. इस मौके पर गृहरक्षकों ने शहर में विशाल मार्च निकाला. हड़ताल पर रह रहे लगभग 1700 गृहरक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए
कार्यालय से मार्च निकाल कर एनएच 31 होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान एनएच पर घंटों जाम लगा रहा. आवागमन में भी लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. जाम को हटाने में पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी. इस मौके पर गृहरक्षकों ने सरकार के विरोध में जोरदार आवाज बुलंद की. इस मौके पर संघ के श्री सिंह ने सरकार को गृह रक्षकों के साथ वादा खिलाफ एवं न्यायालय के आदेश का भी नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रथम बार
जब चुनाव मैदान में थे. उस समय भी अपनी घोषणा पत्र में बिहार होमगार्ड को नियमित करने का दर्जा देने की बात घोषणा पत्र में लिखे थे. जिला सचिव सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार अपनी वादा अगर भुलाने का काम किया है. तो सूबे बिहार का गृह रक्षक के माध्यम से काम का समान वेतन का आदेश उपलब्ध करा चुका है. जो सर्वविदित है. गृहरक्षकों का मार्च समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना में तब्दील होकर शांतिपूर्ण समाप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement