बेगूसराय(कोर्ट) : किशोर न्यायालय में चल रही पोक्सो मामले में इस मामले के अनुसंधानकर्ता ललित भूषण राय के विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानतीय वारंट जारी की है यह मामला अनुसंधानकर्ता के साक्ष्य के लिए लंबित चल रही है. इस मामले में अभियोजन की ओर से एपीओ दीनानाथ प्रसाद ने न्यायालय से अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने का निवेदन किया है. जिस पर किशोर न्यायालय के सदस्य मोतीलाल आनंद ने अभियोजन के निवेदन को स्वीकार करते हुए अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी कर दी है. विदित हो कि इसी मामले में माननीय उच्च न्यायालय पटना ने किशोर अपचारी के दाखिल जमानत आवेदन की सुनवाई करते हुए बेगूसराय के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को हाइकोर्ट तलब की थी. इसी कारण से किशोर न्यायालय ने अनुसंधानकर्ता के रवैये को देखते हुए कड़ा रुख अपनाते हुए गैर जमानतीय वारंट जारी की है.
Advertisement
अनुसंधानकर्ता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
बेगूसराय(कोर्ट) : किशोर न्यायालय में चल रही पोक्सो मामले में इस मामले के अनुसंधानकर्ता ललित भूषण राय के विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानतीय वारंट जारी की है यह मामला अनुसंधानकर्ता के साक्ष्य के लिए लंबित चल रही है. इस मामले में अभियोजन की ओर से एपीओ दीनानाथ प्रसाद ने न्यायालय से अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध गैर […]
हत्या का आरोपित रिहा :बेगूसराय(कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भानु प्रताप सिंह ने हत्या मामले के आरोपित नगर थाना के पोखड़िया निवासी योगेंद्र पासवान ,सच्चिदानंद पासवान एवं खगडि़या जिले के निवासी सियाराम पासवान को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया .अभियोजन की ओर से मिराज अख्तर हाशमी ने तीन गवाहों की गवाही करायी. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामरतन दास एवं आलोक कुमार ने बहस की .आरोपितों पर आरोप था कि फुलबडि़या थाना के शोकहारा निवासी सूचक देवकरण चौधरी के भावह मेघा देवी को उस्तरा से गला काट कर हत्या कर दी. घटना की प्राथमिकी सूचक ने फुलबडि़या थाना कांड संख्या 80 /2010 के तहत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement