बेगूसराय : परीक्षा हॉल से निकलते ही परीक्षार्थियों ने खुशी का इजहार किया. मैट्रिक की परीक्षा के सातवें दिन परीक्षार्थियों ने संस्कृत की परीक्षा दी. द्वितीय मातृभाषा रहने व प्रश्न पत्र आसान होने से छात्रों में खुशी की लहर देखी गयी. वहीं संस्कृत की भाषा कठिन होने से थोड़ी परेशानी भी छात्रों को महसूस हुई. जिला प्रशासन की कड़ी निगाहों में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न करायी गयी. परीक्षा की अवधि में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी, डीपीओ महेंद्र पोद्दार,
धनंजय उपाध्याय एवं डॉ विजय कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक स्वच्छ माहौल में परीक्षा संचालन के लिए कटिबद्ध नजर आये. परीक्षा के अंतिम चरण में भी बीएसएस कॉलेजिएट के केंद्राधीक्षक चंद्रकिशोर मिश्र एवं उनके सहयोगी शिक्षण अरुण कुमार सिंह सभी हॉलों में जाकर परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखे. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
ज्ञात हो कि जिले के 42 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा कदाचारमुक्त व्यवस्था में संचालित हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरी व्यवस्था की गयी थी. सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया था. जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र परीक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए थे.