बेगूसराय(कोर्ट) : बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के विकेंद्रीकरण के विरुद्ध उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की जायेगी. जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ ने संयुक्त बैठक कर सर्वसम्मति से यह तय किया कि बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के विकेंद्रीकरण से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इस आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की जायेगी.
Advertisement
हाइकोर्ट में रिट दाखिल करेंगे अधिवक्ता
बेगूसराय(कोर्ट) : बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के विकेंद्रीकरण के विरुद्ध उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की जायेगी. जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ ने संयुक्त बैठक कर सर्वसम्मति से यह तय किया कि बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के विकेंद्रीकरण से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इस आदेश के विरुद्ध […]
बैठक में जिला वकील संघ के महासचिव शशि भूषण प्रसाद सिंह, अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद साहू ,जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार, अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी सहित राममूर्ति प्रसाद सिंह ,गोपाल कुमार ,संजय कुमार, वशिष्ट अम्बष्ट ,प्रभाकर कुमार अमित यादव आलोक कुमार ,रेहान खुर्शीद सहित सैकड़ों अधिवक्ता बैठक में शामिल होकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित की. ज्ञात हो कि बेगूसराय न्यायालय में से बखरी अनुमंडल न्यायालय , मंझौल अनुमंडल न्यायालय, तेघड़ा अनुमंडल न्यायालय, बलिया अनुमंडल ऩ्यायालय बनायी गयी है . रिट दाखिल करने एवं इसकी समुचित देख- रेख के लिए ग्यारह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. जिसमें दोनों संघों के महासचिव सहित अन्य लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement