बीहट़ : सबका साथ सबका विकास का ढिंढोरा पीटनेवाली सुशासन बाबू की सरकार में दलितों,महादलितों पर अत्याचार किये जा रहे हैं, महिलाओं की इज्जत तक खतरे में है. उक्त बातें सोमवार की देर शाम जीरोमाइल स्थित टाटा मोटर्स के राधास्वामी ऑटो मोबाइल्स के अतिथि कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही. उन्होंने रूदौली में महादलित राम खेलावन सदा के परिवार के साथ दबंगों द्वारा किये गये अत्याचार की कठोर शब्दों में निंदा की
.पूर्व सीएम ने सरकार से उनके विकास के साथ-साथ घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपित लोगों पर कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने तथा आगे भी किसी प्रकार के बदले की कार्रवाई न हो इसके लिए पूर्ण सुरक्षा की मांग की. इसके पूर्व खोदाबंदपुर के बाड़ा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर के दलित टोले जाकर आंध्रप्रदेश रेल हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि कानपुर रेल दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को दस-दस लाख की राशि रेलवे द्वारा देने की जानकारी मिली है मगर यहां दो-दो लाख रेलवे द्वारा किस आधार पर दिया गया है,
इसकी जानकारी के लिए रेलमंत्री को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना का लाभ इनके घरों तक भी पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने अपने समय में मजदूर, किसान, छात्र, महिला, पत्रकार के लिए पेंशन सहित हर वर्ग के लोगों के विकास का ख्याल रखा. किन्तु नीतीश सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सांगठनिक विस्तार के लिए 31 मार्च तक व्यापक सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश जिला संगठन को दिया है. इसके पूर्व उन्होंने जीरोमाइल स्थित गोलंबर पर दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष, जिला प्रवक्ता माधव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.