Advertisement
मानव शृंखला कार्यक्रम में हो रहे उपेक्षित
गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत की करीब आठ सौ की आबादी वाला गांव में नशाबंदी अभियान के अंतर्गत मानव शृंखला को लेकर कोई जागरूकता अभियान नहीं चला, क्योंकि यह गांव न तो पंचायत में है और न ही नगर पर्षद बीहट में है. गत पंचायत चुनाव 2016 के दौरान इस मुहल्ले के लोग […]
गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत की करीब आठ सौ की आबादी वाला गांव में नशाबंदी अभियान के अंतर्गत मानव शृंखला को लेकर कोई जागरूकता अभियान नहीं चला, क्योंकि यह गांव न तो पंचायत में है और न ही नगर पर्षद बीहट में है. गत पंचायत चुनाव 2016 के दौरान इस मुहल्ले के लोग बीहट नगर पर्षद के वार्ड संख्या एक के अंतर्गत थे. इसी वर्ष 2016 के बीहट नगर पर्षद का चुनाव के पूर्व परिसीमन विवाद के कारण इस मोहल्ले के लोगों को हाजीपुर, मालती पंचायत में कर दिया गया था. इस कारण यहां कि जनता न तो पंचायत चुनाव में ही मतदान कर पायी और न ही नगर का चुनाव में ही भाग ले सकी. यहां के लोगों का कहना है कि मानव शृंखला के बारे में तो टीवी में देखते और सुनते हैं तथा अखबारों में पढते हैं. पूरे बिहार के लोग 21 जनवरी को ऐतिहासिक मानव शृंखला का गवाह बनेंगे. वहीं नप बीहट परिसीमन से हटे लोग उत्सवी माहौल से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
यहां न रैली निकाली गयी और न ही जागरूकता अभियान ही चलाया गया. ग्रामवासी रामप्रकाश माहतो,मदन साह,रोहित साह,अमित कुमार, शोभा देवी आदि ने बताया कि पंचायत और नगर दोनों परिसीमन से इस गांव को हटा देने के बाद न तो अधिकारियाें को और न जनप्रतिनिधियाें को ही कोई मतलब है.
एमआरजेडी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी करेंगे मानव शृंखला का विरोध :बेगूसराय. शहर के एमआरजेडी इंटर कॉलेज विष्णुपुर में बिहार इंटरमीडिएट एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की संघर्षशील इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ अध्यक्ष प्रो रीता रानी ने की. शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. बैठक में सर्वसम्मति से 21 जनवरी को नशा मुक्ति के लिए आहूत मानव शृंखला के कार्यक्रम का विरोध करते हुए इससे अपने आपको अलग रखने का सामूहिक एवं सर्वसम्मत फैसला लिया है.
यदि सरकार हमारी मांगों की अनदेखी करना जारी रखती है तो हम आंदोलन को तीव्र करेंगे.प्रो रानी ने कहा कि वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी बिहार सरकार के नशामुक्ति अभियान के फैसले को राज्य रहित में अच्छा और सुंदर पहल मानकर समर्थन करते हैं. वहीं पूर्व में वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बरबीघी में कैबिनेट के फैसले, वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति वाले निश्चय की लगातार अनदेखी करने से आहत हो रहे हैं.
व्यापार मंडल ने की बैठक: बलिया. बलिया व्यापार मंडल प्रबंध समिति सदस्यों की बैठक कार्यालय में अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शराब मुक्त बिहार बनाने के लिए मानव शृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में जिन दुकानदारों के द्वारा किराया नहीं दिया गया है, उन्हे अंतिम सूचना देकर दुकान खाली करा ली जायेगी. बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मो कैशर इस्लाम, प्रबंध समिति सदस्य योगेंद्र महतो, राम प्रमोद सिंह, सुरेंद्र यादव, शंकर कुमार, रविशंकर प्रसाद, प्रेम कुमार मिश्रा, मो अरशद, चंचला देवी, मो शौकत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement