बलिया : 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान की सफलता को लेकर आयोजित मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास का अवलोकन मंगलवार को जिला पदाधिकारी मो नौशाद यूसुफ एवं जिला पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. एन एच 31 स्थित इनियार ढाला से लखिमनिया स्टेशन चौक तक लगभग छह किलोमीटर तक मानव शृंखला पूर्वाभ्यास में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अवलोकन उपरांत डीएम व एसपी ने अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद, एसडीओ ब्रजकिशोर चैधरी, एसडीपीओ रंजन कुमार, डीसीएलआर निरंजन कुमार, बीडीओ मनोज पासवान, कार्यक्रम पदाधिकारी बिंदू देवी शामिल थे.
Advertisement
डीएम व एसपी ने िलया तैयारियों का जायजा
बलिया : 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान की सफलता को लेकर आयोजित मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास का अवलोकन मंगलवार को जिला पदाधिकारी मो नौशाद यूसुफ एवं जिला पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. एन एच 31 स्थित इनियार ढाला से लखिमनिया स्टेशन चौक तक लगभग छह किलोमीटर तक मानव शृंखला पूर्वाभ्यास […]
चेरियाबरियारपुर. मद्य निषेध के समर्थन मे सरकार द्वारा 21जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला निर्माण को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय से जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी.
उक्त रैली को एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इसमें साक्षरता कर्मियों के साथ- साथ शिक्षा स्वयंसेवकों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया. उक्त रैली एस एच-55 पर आकोपुर धर्मगाछी तक गयी. मौके पर बीडीओ संजय कुमार दास, बीइओ ब्रह्मदेव प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष मो जियाउल्लाह, मुखिया रिंकु देवी, पूर्व मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन, पंचायत सचिव श्यामनंदन ठाकुर, वार्ड सदस्य सोहन पाठक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement