आपकी मांगों से स्वास्थ्य सचिव को अवगत कराया जायेगा: डीएम
Advertisement
डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
आपकी मांगों से स्वास्थ्य सचिव को अवगत कराया जायेगा: डीएम बेगूसराय : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य संघ विशेष शाखा सदर अस्पताल बेगूसराय के सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया. सभा में विशेष शाखा के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया. सदर अस्पताल स्थित […]
बेगूसराय : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य संघ विशेष शाखा सदर अस्पताल बेगूसराय के सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया. सभा में विशेष शाखा के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया. सदर अस्पताल स्थित सभी कार्यालय बंद रहा. सभा की अध्यक्षता डॉ कांति मोहन सिंह, राज्य उपाध्यक्ष, भाषा एवं कृष्णा कुमारी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कांति मोहन सिंह, राज्य उपाध्यक्ष, भाषा ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बिहार सरकार से मांग की है कि सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को अविलंब वेतन भुगतान किया जाय.
सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष शशिकांत राय ने सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों की तीव्र भर्त्सना की . इन्होंने कहा है कि सदर अस्पताल बेगूसराय सहित चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को विगत आठ माह से अधिक दिनों से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. वेतन के अभाव में बदतर जिंदगी जीने को विवश हैं. इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. इनके परिवार का भरण-पोषण, शिक्षा-दीक्षा एवं समुचित इलाज में भी परेशानी हो रही है. श्री राय ने इस पर खेद-प्रकट करते हुए अविलंब आवंटन मंगा कर वेतन भुगतान करने की मांग की.
इन्होंने कर्मचारियों से एकजुट होकर संघर्ष करने का एलान किया. साथ ही सरकार से सातवें पे कमीशन को एक जनवरी 2017 से लागू करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, ठेका/संविदा पर कार्यरत कर्मियों को अविलंब नियमित करने एवं समान काम का समान वेतन देने की मांग की. सभा को डॉ कांति मोहन सिंह एवं डॉ रामप्रवेश प्रसाद, महासंघ के प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी, आशा कुमारी, नरेश प्रसाद साहू, संजीव कुमार सिंह आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा.
सभा स्थल पर सिविल सर्जन पहुंचे और उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य सचिव को इन समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. सिविल सर्जन सहित चिकित्सा संघ का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी के आवास पर जाकर वार्ता की. जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आपके द्वारा रखी गयी मांगों से स्वास्थ्य सचिव को अवगत कराया जायेगा.
बुधवार को धरना पर बैठ कर कार्य का बहिष्कार करते डॉक्टर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement