आयोजन एआइएसएफ ने बीहट में आयोजित किया सेमिनार,वक्ताओं ने कहा, समाज में गैर बराबरी समाप्त हो
Advertisement
अपने अधिकारों की स्वयं लड़ाई लड़ने की जरूरत
आयोजन एआइएसएफ ने बीहट में आयोजित किया सेमिनार,वक्ताओं ने कहा, समाज में गैर बराबरी समाप्त हो बीहट : इस देश के अंदर जब धर्म,संप्रदाय, जात-पात,ऊंच-नीच, छूआछूत की बात हो रही तब ऐसे समय में एआइएसएफ समानता के लिए संघर्ष को अपना हथियार बनाया है. हम आज जीने , पढ़ने और आजादी की लड़ाई लड़ रहें […]
बीहट : इस देश के अंदर जब धर्म,संप्रदाय, जात-पात,ऊंच-नीच, छूआछूत की बात हो रही तब ऐसे समय में एआइएसएफ समानता के लिए संघर्ष को अपना हथियार बनाया है. हम आज जीने , पढ़ने और आजादी की लड़ाई लड़ रहें हैं. उक्त बातें महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट में बरौनी अंचल एआइएसएफ द्वारा आयोजित सेमिनार सह अंचल सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार महिला समाज की कार्यकारी अध्यक्षा सह पत्रकार निवेदिता ने कहीं. वर्तमान शिक्षा की स्थिति एवं उसमें छात्रों की भूमिका विषय पर निवेदिता ने कहा कि समाज के अंदर गैर बराबरी और कार्यों का बंटवारा जिस रूप से किया गया है, वह हमें कतई मंजूर नहीं.
इसलिए खासकर महिलाओं को घर से लेकर बाहर तक अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़ने की जरूरत है. घर से लेकर विद्यालय तक लड़कियां असुरिक्षत हैं . आज स्कूलों में शिक्षा पूरी तरह चौपट होने की स्थिति में है. इसलिए ऐसे समय में एआइएसएफ को पढ़ाई , लड़ाई और गैरबराबरी को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाना होगा. इस मौके पर सेमिनार को एआइएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा , भाकपा बरौनी के सहायक अंचल मंंत्री प्रह्लाद सिंह , डॉ अरविंद कुमार सिंह , जिला सचिव अमति कुमार, छात्र नेता सजग कुमार , रामकृष्ण , रमागार सिंह ,इशु वत्स ,सहित अन्य ने संबोधित किया . संचालन संगठन के जिला पर्षद सदस्य राकेश कुमार ने किया . इस अवसर पर बरौनी अंचल अध्यक्ष साकेत कुमार और सचिव जोहेब सुलेमान के द्वारा पत्रकार निवेदिता को भगत सिंह की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में एआइएसएफ छात्र संगठन के छात्रों द्वारा बीहट बाजार होते हुए रैली निकाली गयी. अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद कुमार सिंह के द्वारा झंडोतोलन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement