28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्कर सहित आठ पर एफआइआर

छौड़ाही : विगत 1 जनवरी की रात आलू लदे ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामदगी के मामले में छौड़ाही पुलिस ने शराब तस्कर सहित आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज की है. ट्रक के साथ पकड़े गये शराब की खेप पहुंचाने वाले गिरफ्तार तीन लोगों को मंगलवार की सुबह पुलिस ने मंझौल व्यवहार न्यायालय […]

छौड़ाही : विगत 1 जनवरी की रात आलू लदे ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामदगी के मामले में छौड़ाही पुलिस ने शराब तस्कर सहित आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज की है. ट्रक के साथ पकड़े गये शराब की खेप पहुंचाने वाले गिरफ्तार तीन लोगों को मंगलवार की सुबह पुलिस ने मंझौल व्यवहार न्यायालय भेजा. जहां से न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि शराब लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार आरोपित रामपुर गांव निवासी सुशील कुमार सिंह,भोजा गांव निवासी विनोद कुमार महतो, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूसवर

गांव निवासी सरोज कुमार महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

वहीं गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के आधार पर भोजा गांव निवासी जयप्रकाश चौधरी उर्फ बमबम चौधरी ट्रक चालक, ट्रक मालिक उत्तर प्रदेश के विजय नगर कॉलोनी के शिवपुर वाराणसी निवासी रामाधार गुप्ता, जय श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी गोरखपुर के संचालक तथा जय मां सरस्वती ट्रेडिंग कंपनी समस्तीपुर के संचालक को नामजद बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में एफआइआर के बाद शराब तस्कर की गिरफ्तारी एवं इससे जुड़े धंधे से धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. जल्द ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें