24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू के बोरे के नीचे रखी 338 कार्टन शराब बरामद

तीन कारोबारी गिरफ्तार, गाड़ी चालक समेत तीन फरार छौड़ाही (बेगूसराय) : एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाये जा रहे शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में छौड़ाही पुलिस ने रविवार की देर रात एक ट्रक पर लोडेड बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. पुलिस की कार्रवाई में 338 कार्टन विदेशी शराब के साथ […]

तीन कारोबारी गिरफ्तार, गाड़ी चालक समेत तीन फरार

छौड़ाही (बेगूसराय) : एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाये जा रहे शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में छौड़ाही पुलिस ने रविवार की देर रात एक ट्रक पर लोडेड बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. पुलिस की कार्रवाई में 338 कार्टन विदेशी शराब के साथ ही शराब की खेप पहुंचानेवाले तीन लोगों की भी गिरफ्तारी पर
आलू के बोरे
हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने दो बाइकें व चार मोबाइल भी जब्त किये हैं. छौड़ाही ओपी परिसर में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाइ करने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों को लेकर दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ बखड्डा चौक के पास पुलिस पहले से ही कार्रवाई के लिए तैयार थी. इसी बीच पश्चिम की ओर से एक ट्रक आ रहा था, जिसे रोका गया. जांच-पड़ताल के दौरान ऊपर से 50 पैकेट आलू के बोरे के नीचे शराब के कार्टन में रखे गये थे. इसके बाद ट्रक में सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रक उत्तर प्रदेश का है, जबकि बाइक छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के भोजा गांव निवासी जयप्रकाश चौधरी उर्फ बमबम चौधरी की है.थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ओपी थाना क्षेत्र की सिहमा पंचायत अंतर्गत रामपुर कचहरी गांव निवासी रामकरण सिंह का पुत्र सुशील सिंह, शाहपुर पंचायत के भोजा गांव निवासी सियाराम महतो का पुत्र विनोद कुमार तथा समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भूसवर गांव निवासी हरिनारायण महतो का पुत्र सरोज कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले में शराब की इतनी बड़ी खेप पहली बार छौड़ाही में पकड़ी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें