19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब, विदेशी महिला के शव को नोच कर खाने लगे कुत्ते, बिहार के सदर अस्पताल की घटना

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नगर परिषद बस पड़ाव के समीप कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बोधगया जा रही एक भूटान निवासी महिला की सोमवार को मौत हो गयी. नगर थाना अध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि बोध गया में आयोजित होने वाले कालचक्र पूजा में शामिल होने […]

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नगर परिषद बस पड़ाव के समीप कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बोधगया जा रही एक भूटान निवासी महिला की सोमवार को मौत हो गयी. नगर थाना अध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि बोध गया में आयोजित होने वाले कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए जा रहीथी. महिला भूटान के पुनाखा निवासी 53 वर्षीय पेमा चोड़ेनबतायीजा रही है.

कुत्तों ने नोचकर खाया शव

नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि पेमा अपने अन्य लांबा साथियों के साथ एक बस से बोधगया जाने के क्रम में बेगूसराय पहुंचने पर बस स्टैंड के समीप उनके बस के रुकने पर वे शौच के लिए बस से उतरकर सड़क पार कर रही थीं. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, उसके बाद जो हुआ वह लापरवाही और मानवता को शर्मसार कर देने वाला था.

सिविल सर्जन ने कहा,पुलिसवाले दोषी

पोस्टमार्टम के लिये लाये गये शव को अस्पताल कर्मचारी खुले में छोड़कर चले गये. बाद में वहां पहुंचे आवारा कुत्ते विदेशी महिला के शव को नोंच-नोंच कर खाने लगे. कई कुत्ते शव को टुकड़ों में मुंह में भरकर ले जाने लगे. शव के आसपास कुत्तों की भीड़ जमा हो गयी. इतना ही नहीं वहां से भागते कुत्तों की तसवीरें कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद की. मृतक महिला भूटान के पुनाखा जिले की रहने वाली थीं. मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने पुलिसकर्मियों को इसके लिये दोषी ठहराया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

सिविल सर्जन हरिनारायण सिंह ने मीडिया को बताया है कि शव आधिकारिक रूप से अस्पताल प्रबंधन को नहीं सौंपा गया था. वहीं दूसरी ओर जिले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पूरी तरह अस्पताल कर्मी दोषी हैं. एसपी द्वारा मामले की जांच के लिये टीम का गठन कर दिया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें