22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु बरामद, दो तस्कर धराये

ट्रक वैशाली से पश्चिम बंगाल के दालकोला जा रही थी पुलिस कर रही है पूछताछ बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने गुरुवार की रात में एनएच 28 पर मरसैती पेट्रोल पंप के निकट पशु तस्करी कर पश्चिम बंगाल जा रही बैलों से भरे एक ट्रक को बरामद किया है.पुलिस ने ट्रक के चालक सहित दो संदिग्ध […]

ट्रक वैशाली से पश्चिम बंगाल के दालकोला जा रही थी
पुलिस कर रही है पूछताछ
बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने गुरुवार की रात में एनएच 28 पर मरसैती पेट्रोल पंप के निकट पशु तस्करी कर पश्चिम बंगाल जा रही बैलों से भरे एक ट्रक को बरामद किया है.पुलिस ने ट्रक के चालक सहित दो संदिग्ध पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में पशु तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.तेघड़ा थाने में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि पशु अत्याचार निवारण पदाधिकारी टुनटुन पासवान की सूचना पर तेघड़ा पुलिस ने रात में एन एच 28 पर बीआर01जीबी 5346 नंबर की ट्रक पर लोड तस्करी कर ले जा रहे कुल 22 बैलों को बरामद किया है.पुलिस ने अवैध रूप से पशु तस्करी करने के आरोप में ट्रक के चालक पटना फुलवारीशरीफ निवासी मो इलियास तथा मुजफफरपुर के सरैया गांव निवासी चरवाहा अरुण राय को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस को पशुओं की खरीद-बिक्री से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं. पुलिस ने बताया कि बैलों से भरा ट्रक वैशाली (बिहार) से पश्चिम बंगाल के दालकोला जा रही थी. इस अवसर पर तेघड़ा के थाना अध्यक्ष राम स्वारथ पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक राज नारायण अकेला, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से एनएच 31 एवं एनएच 28 से होकर तस्करी की नीयत से पशुओं को ले जाया जाता है. जिस पर पुलिस के साथ-साथ आम लोगों की भी पैनी नजर बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें