21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में कौशल विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

कार्यक्रम . कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने कहा है कि युवाओं में कौशल विकास के सम्यक एवं अत्याधुनिक विकास के लिए उपयुक्त वातावरण का निर्माण करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. वे गुरुवार को काली स्थान के नजदीक बीआरसीएसएस कंप्यूटर संस्थान में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के […]

कार्यक्रम . कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने कहा है कि युवाओं में कौशल विकास के सम्यक एवं अत्याधुनिक विकास के लिए उपयुक्त वातावरण का निर्माण करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. वे गुरुवार को काली स्थान के नजदीक बीआरसीएसएस कंप्यूटर संस्थान में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद युवाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने एवं शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाने के लिए कार्य योजना लागू की है. कुशल युवा कार्यक्रम विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल, युवाओं को बल का एक महत्वपूर्ण घटक है.
स कार्यक्रम के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं. उन्हें भाषा हिंदी व अंगरेजी एवं संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि आज की बदलती दुनिया एवं तकनीक के अनुसार युवाओं में भी समसामयिक कौशल विकास होना चाहिए. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनके कैरियर के संबंध में पूछा एवं उन सभी को संवाद कौशल पर पकड़ बनाने, कंप्यूटर का स्मार्ट उपयोग सीखने एवं कैरियर के लिए व्यवहार कुशल बनाने पर ध्यान देने का आह्वान किया. डीएम ने आयोजक संस्था के कंप्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया. मौके पर जिला पर्षद के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ रवींद्र चौधरी ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि युवाओं में कौशल के विकास से उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, डीडीसी, एसडीओ सदर, ओएसडी आदि उपस्थित थे.
गुरुवार को बीआरसीएसएस कंप्यूटर संस्थान में कार्यक्रम में भाग लेते अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें