28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण रोके जाने से गांव में बढ़ा तनाव

बखरी : सोनमा गांव में सड़क निर्माण रोके जाने से शुरू हुआ विवाद कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है. इस बाबत सोनमा गांव के दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय अनुमंडल पदाधिकारी, बखरी और डीएसपी, बखरी को लिखित आवेदन देकर मामले के निष्पादन की गुजारिश की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल […]

बखरी : सोनमा गांव में सड़क निर्माण रोके जाने से शुरू हुआ विवाद कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है. इस बाबत सोनमा गांव के दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय अनुमंडल पदाधिकारी, बखरी और डीएसपी, बखरी को लिखित आवेदन देकर मामले के निष्पादन की गुजारिश की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने गढ़पुरा सीओ और बीडीओ को कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत के मुताबिक बखरी थाना क्षेत्र स्थित सोनमा गांव के दक्षिणबाड़ी टोला में आम सहमति एवं भूस्वामी की सहमति से कई दशक पूर्व कच्ची सड़क का निर्माण किया गया था.

बाद में इसे ईंट सोलिंग भी कर दिया गया.सड़क की चौड़ाई आठ फुट है. उक्त सड़क की पीसीसी ढलाई की योजना भी स्वीकृत है. फिलहाल पीडब्लूडी से लेकर पीपल के पेड़ तक ढलाई सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा किया जा चुका है. जबकि इससे आगे सड़क का निर्माण रोक दिया गया है. आरोपों के मुताबिक पीपल पेड़ से आगे की जमीन को पूर्व में सड़क के लिए दे चुके भूदाता अब सड़क निर्माण में अवरोध पैदा कर रहे हैं. खास बात यह है कि इन्हीं लोगों द्वारा वर्ष 2002 में बेची गयी जमीन के केवाला में चौहद्दी में कच्ची सोलिंग सड़क दर्शाया गया है. जनहित में बन रहे इस सड़क का निर्माण रोके जाने से गांव में तनाव व्याप्त है. स्थानीय निवासी वासुदेव महतो, सुखदेव महतो, वार्ड सदस्य शंभु महतो, लालो कुमार, रंजन देवी, रामजपो महतो, ललिता देवी, उषा देवी आदि ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि गढ़पुरा सीओ एवं बीडीओ को अग्रेतर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है.

लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
प्रशासन सूचना मिलने के बाद भी मामले को कर रहे नजर अंदाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें