साहेबपुरकमाल : बाढ़ फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिलने से किसान बेहाल और परेशान हैं.भाजपा नेता ज्योति प्रताप सिंह ने राशि उपलब्ध रहने के बावजूद अब तक किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलने के पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि रबी बुआई के समय किसानों को सहायता राशि मिल जाता तो किसानों को राहत मिलती.परंतु सरकार इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है . भाजपा नेता ने किसानों को शीघ्र फसल क्षतिपूर्ति राशि भुगतान करने की मांग की.
इन्होंने कहा है कि अगर किसानों की परेशानी को नजरअंदाज किया गया तो भाजपा इस मुद्दे को लेकर आंदोलन शुरू करेगी. इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर का कहना है कि किसानों को फसल क्षतिपूर्ती राशि वितरण करने की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने इस शर्त पर अनुदान राशि देने की बात भी कही है कि जो लाभुक घर में शौचालय होने का प्रमाणपत्र देगा उसी को सरकारी लाभ दिया जायेगा .