Advertisement
थमने का नाम नहीं ले रही बैंक में भीड़
छौड़ाही : नोटबंदी के 24 वां दिन बीत जाने के बाद भी बैंकों में भीड़ थमने का नाम नही ले रही. यूको बैंक छौड़ाही में शुक्रवार को रुपये लेने के लिए भारी-भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ की समस्या को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि बैंक प्रबंधक और कर्मचारी जिम्मेवार हैं. रुपया लेने के लिए […]
छौड़ाही : नोटबंदी के 24 वां दिन बीत जाने के बाद भी बैंकों में भीड़ थमने का नाम नही ले रही. यूको बैंक छौड़ाही में शुक्रवार को रुपये लेने के लिए भारी-भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ की समस्या को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि बैंक प्रबंधक और कर्मचारी जिम्मेवार हैं. रुपया लेने के लिए कतार में खड़े दर्जनों लोगों ने शाखा प्रबंधक पर प्रत्येक दिन शाम सात बजे के बाद क्षेत्र के कुछ खास चुनिंदा लोगों को वीआइपी सुविधा देने का आरोप लगा रहे थे.
इन लोगों का कहना था कि विगत दिनों मंगलवार ,बुधवार को बैंक में रुपये नहीं रहने के कारण सिर्फ खाता का अप टू डेट सहित दूसरे कार्य किया गया. इतनी बड़ी भीड़ लगातार 24 में दिन लगे रहने के कारण जब सच्चाई पता किया गया तो पता चला कि जरूरतमंद लोगों को 2000 ,4000 तथा 6000 रुपया मिल रहा है. जबकि कुछ खास लोगों को चुपचाप अधिक पैसे दिये जा रहे हैं. लिहाजा भीड़ लगने की समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है.
हालांकि शाखा प्रबंधक यह कहते हैं कि ऊपर से आवश्यकता के अनुसार राशि नहीं मिल पा रही है. लिहाजा भीड़ कम नहीं हो पा रहा है. यूको बैंक शाखा परिसर में लगे एटीएम सप्ताह भर से बंद है. लिहाजा भीड़ को कंट्रोल करना और भी मुश्किल हो रहा है. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रगतिशील किसान मोरतर गांव निवासी युगलकिशोर राय राजोपुर के राम नरेश यादव, छौड़ाही निवासीश्रीराम महतो, राजेश कुमार आदि ने बताया कि बैंक अवधि के दौरान कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग बैंक के ईद-गिर्द अड्डा जमाये रहते हैं, इस कारण भी परेशानी बढ़ती है.आम लोग दिन भर कतार में खड़ा हो कर रुपये लेने के लिए परेशान रहते हैं .मुख्य पथ पर लगी लंबी कतारें हादसों को निमंत्रण दे रहा है.
इधर इन लोगों ने छौड़ाही बाजार में एक मात्र बैंक होने के कारण भी हमेशा से परेशानी बने रहने पर चिंता जतायी. इन लोगों ने जिला पदाधिकारी बेगूसराय एवं बैंक के उच्चाधिकारियों से अविलंब एक दूसरे बैंक की शाखा छौड़ाही बाजार के ईद-गिर्द खुलवाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement