28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने लड़की को किया जिंदा बरामद

विवाहिता हत्याकांड के हाइ प्रोफाइल ड्रामे का हुआ पटाक्षेप नाटकीय ढंग से ससुराल से गायब हुई थी लड़की साहेबपुरकमाल : थाने की पुलिस ने एक हाइ प्रोफाइल ड्रामा का पटाक्षेप किया है. एक लड़की के पिता ने दहेज के खातिर उसकी पुत्री की हत्या कर लाश को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुत्री के […]

विवाहिता हत्याकांड के हाइ प्रोफाइल ड्रामे का हुआ पटाक्षेप

नाटकीय ढंग से ससुराल से गायब हुई थी लड़की
साहेबपुरकमाल : थाने की पुलिस ने एक हाइ प्रोफाइल ड्रामा का पटाक्षेप किया है. एक लड़की के पिता ने दहेज के खातिर उसकी पुत्री की हत्या कर लाश को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुत्री के ससुरालवालों के विरुद्ध साहेबपुरकमाल थाने में मामला दर्ज कराया था. गोगरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव को अपनी पुत्री के ही शव के रूप में पहचान कर ससुरालवालों को फंसाने की भी चेष्टा की थी.परंतु थाना प्रभारी ने उक्त लड़की को सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के महादेव मठ गांव से लड़की को जिंदा बरामद कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया और निर्दाेष को झूठे मुकदमे में बरबाद होने से बचा लिया.
थानाप्रभारी की इस कार्रवाई का सराहना सभी जगह हो रही है. इस संबंध में बताया जाता है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी राजिकशोर राय उर्फ पंडित राय की पुत्री मिलन कुमारी की शादी कुरहा निवासी बंदु यादव के पुत्र राम कुमार के साथ प्रेम प्रसंग में खगड़िया गायत्री मंदिर में हुई थी. शादी के बाद जब लड़की ससुराल आयी, तो पता चला कि लड़का विवाहित है और घर में माहौल भी तनाव पूर्ण था. ससुराल में तरजीह नहीं मिलने के कारण करीब तीन साल बाद
नाटकीय तरीके से लड़की ससुराल से गायब हो गयी. लड़की के गायब हो जाने पर लड़की के पिता ने साहेबपुर कमाल थाने में छह अगस्त, 2016 को आवेदन देकर दहेज के खातिर उसकी पुत्री की हत्या कर लाश को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए दामाद सहित उसके परिवार के कुल पांच लोगों को नामजद किया था. थानाप्रभारी ने कांड संख्या 133/16 दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया. इस बीच अगस्त माह में ही गोगरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की सिरकटी लाश मिलने पर लड़की के पिता ने अपनी पुत्री के शव के रूप में पहचान कर गोगरी थाने में भी कांड संख्या 142/ दर्ज करा कर ससुरालवालों को नामजद किया था.
रविवार को साहेबपुर कमाल थानाप्रभारी राजेश कुमार ने सलखुआ थाने की पुलिस के सहयोग से लड़की को बरामद कर लिया. तब लड़की ने पुलिस को बताया कि ससुराल में तरजीह नहीं मिलने के कारण वह ससुराल से भाग कर दिल्ली चली गयी .वहीं मैगी फैक्टरी में काम कर रहे सलखुआ महादेव मठ गांव के रिंकू शर्मा से उसकी मुलाकात हो गयी और वह उस लड़के से शादी कर सलखुआ गांव आ गयी. बलिया डीएसपी रंजन कुमार ने लड़की से पूछताछ के बाद धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने हेतु बेगूसराय न्यायालय भेज दिया. मामले की सच्चाई को सामने लाने के लिए पुलिस लड़की के पिता की खोजबीन भी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें