बरौनी : तेघडा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित नोनपुर गांव में रविवार की रात में आठ-दस अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. शातिर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर नोनपुर दुर्गा स्थान के निकट नाट्य कला मंच के परिसर में दीवाली की रात जुआ खेल रहे दर्जनों लोगों की पिटाई कर लाखों रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना स्थल से पुलिस ने थ्री फिफ्टिन और नाइन एमएम पिस्टल के कुल 10 खोखे बरामद किये हैं.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अपने हाथों में हथियार लहराते हुए पकठौल चौक की ओर फरार हो गये. हथियारबंद अपराधियों ने नोनपुर निवासी राम दास सहनी तथा मुकद्दर सहनी के सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया.अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी और जुआ खेल रहे लोगों से लाखों रुपये लूटकर फरार हो गये.घटना को अंजाम देनेवाला बदमाश अपराधी थे या माओवादी दस्ता के सक्रिय सदस्य, यह तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा.तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. समाचार प्रेषण तक घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.