बेगूसराय : भाजपा के तेघड़ा नगर मंडल ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए तेघड़ा थानाप्रभारी को आवेदन दिया है. इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करते हुए अध्यक्ष सरोज राय ने कहा कि महादलित वार्ड पार्षद मंजू देवी के घर पर कुख्यात अपराधी द्वारा गोलीबारी किये जाने पर पीड़ित परिवार ने दहशत से घर छोड़ दिया है.
पुलिस पर उनलोगों का भरोसा समाप्त हो चुका है. इस संबंध में पार्टी ने थानाध्यक्ष से अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज करने एवं पीड़ित पार्षद एवं कृष्णनंदन सिंह को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है. बैठक की अध्यक्षता तेघड़ा नगर अध्यक्ष सरोज राय ने की. संचालन हरेराम राय ने किया.