कल्पवास मेले में कल्पवासियों की भक्ति परवान पर
Advertisement
हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज रहा सिमरिया गंगा घाट
कल्पवास मेले में कल्पवासियों की भक्ति परवान पर बीहट : हर-हर गंगे के जयघोष के बीच कल्पवासी प्रतिदिन अहले सुबह से ही गंगा में डूबकी लगा रहे हैं. सुबह से शाम तक कल्पवासियों की भक्ति से पूरा सिमरिया घाट का इलाका भक्तिमय हो गया है.रविवार की सुबह सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरिया धाम में स्वामी […]
बीहट : हर-हर गंगे के जयघोष के बीच कल्पवासी प्रतिदिन अहले सुबह से ही गंगा में डूबकी लगा रहे हैं. सुबह से शाम तक कल्पवासियों की भक्ति से पूरा सिमरिया घाट का इलाका भक्तिमय हो गया है.रविवार की सुबह सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरिया धाम में स्वामी चिदात्मनजी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने समारोह पूर्वक मनाया.भगवान श्रीकृष्ण के चित्र का अनावरण किया गया और पूरी भक्ति व श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की गयी.
इस मौके पर रविंद्र ब्रह्मचारी के भजन-कीर्तन से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग जीवंत हो उठा.खासकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उपरांत नंद के घर बधाई देते कंगना लेवो है ललना के बधईया के भजन पर हर कोई झूमने लगा.इस अवसर पर स्वामी चिदात्मनजी महाराज ने श्रद्धालुओं से कहा कि आप सभी भाग्यवान है जो भगवान के जन्म कथा का श्रवण कर रहे हैं.आपके भाग्य की सराहना कौन कर सकने में सक्षम है.भगवान सदा भक्त के वश में होते हैं और भक्त के प्रण की रक्षा के लिए अपना प्रण तोड़ने पर विवश हो जाते हैं.
मौके पर नीलमणि,राम लक्ष्मण, श्याम, सदानंद,उमेशानंद,दिनेशानंद,रंजना देवी आदि उपस्थित थे. वहीं कल्पवास मेला में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करतीं कबीर महिला आश्रम की सर्वधर्म प्रचारक व महंत साध्वी नीलम दास एवं कबीर आश्रम साधुगाछी सोनपुर के महंत सिंधूभूमि नाम साहेब के नेतृत्व में बैंड-बाजे,हाथी के साथ मेला क्षेत्र विशाल जुलूस निकाला गया.जुलूस में बड़ी संख्या में कबीरपंथी महिला- पुरुष शामिल थे.इस अवसर पर साध्वी ने कहा कि समाज में फैले जातिवाद ,छूआछूत,भेदभाव,ऊंच-नीच की खाई को संत कबीर दास के मार्गों पर चलकर ही दूर किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement