28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोल्टा को किया गया सम्मानित दांत से 105 किलो का उठाया था डंबल

भगवानपुर : प्रखंड के ही बहलोलपुर गांव निवासी महेश दास के पुत्र राजकुमार उर्फ वोल्टा को राष्ट्रीय युवा विकास परिषद की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मेडल पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वोल्टा ने प्रखंड के जीए उच्च विद्यालय के प्रांगण में अपने दांत से एक सौ दस किलोग्राम का डंबल उठाया. […]

भगवानपुर : प्रखंड के ही बहलोलपुर गांव निवासी महेश दास के पुत्र राजकुमार उर्फ वोल्टा को राष्ट्रीय युवा विकास परिषद की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मेडल पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वोल्टा ने प्रखंड के जीए उच्च विद्यालय के प्रांगण में अपने दांत से एक सौ दस किलोग्राम का डंबल उठाया.

समारोह में विभिन्न दलों और संगठनों के नेता उपस्थित थे. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि गरीब परिवार में जन्मे वोल्टा ने अपने इस कारनामे से प्रखंड और जिले में ही नहीं प्रदेश स्तर पर भगवानपुर का नाम रोशन किया है. वोल्टा के कारनामे से सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री शिव चंद्र राम को अवगत कराते हुए इसके अपने कारनामे का प्रदर्शन के लिए सरकारी स्तर पर मौका मिले, तथा सरकारी स्तर पर मदद भी मिले.

इसका प्रयास किया जायेगा. जिससे इसकी प्रतिभा को और उभारा जा सके. समारोह को जिला पार्षद युवा नेता नीरज कुमार संटु ने भी वोल्टा के इस कारनामे के लिए प्रशंसा की. पूर्व मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने तो वोल्टा के प्रतिभा को गांव से शहर तक पहुंचाने में प्रभात खबर का अहम योगदान रहा.

श्री चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वोल्टा को सर्व प्रथम सन 2013 में हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में 105 किलोग्राम का डंबल दांत से उठाने के बाद सम्मानित किया गया था. समारोह को प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर नरेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें