बेगूसराय(नगर) : सुहागिन महिलाओं ने बुधवार को करवां चौथ का व्रत किया. शहर के मारवाड़ी मुहल्ला समेत अन्य जगहों पर इस पर्व को लेकर उत्साह देखा गया. शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन किया जाता है. पति की दीर्घायु के लिए इस दिन भालचंद्र गणेश जी की अर्चना की जाती है.
सुहागिन महिलाएं संकष्टी गणेश चतुर्थी की तरह दिन भर उपवास रखकर रात में चंद्रमा को अर्घ देतीं हैं. पंडित जर्नादन दास के अनुसार यह व्रत 12 वर्ष तक अथवा 16 वर्ष तक वर्ष किया जाता है. अवधि पूरी होने के बाद इसका उद्यापन किया जाता है.