Advertisement
उचक्के ने युवक के पर्स से उड़ाये 33 हजार रुपये
बेगूसराय(नगर). गुरुवार को बड़ी पोखर में मूर्ति विसर्जन के दौरान उचक्कों ने एक युवक के पर्स से 33 हजार रुपये उड़ा लिया. इस बाबत पीड़ित ने नगर थाने में लिखित आवेदन को देकर मदद की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान लहेरी धर्मशाला दुर्गापूजा समिति के सदस्य राजकिशोर सिंह मूर्ति […]
बेगूसराय(नगर). गुरुवार को बड़ी पोखर में मूर्ति विसर्जन के दौरान उचक्कों ने एक युवक के पर्स से 33 हजार रुपये उड़ा लिया. इस बाबत पीड़ित ने नगर थाने में लिखित आवेदन को देकर मदद की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान लहेरी धर्मशाला दुर्गापूजा समिति के सदस्य राजकिशोर सिंह मूर्ति विसर्जन के जुलूस में शामिल थे.
इसी दौरान मूर्ति बड़ी पोखर पहुंची. पीड़ित युवक माता की प्रतिमा को कंधा दिये पोखर में उतर रहा था.इसी दौरान एक युवक ने राजकिशोर सिंह के पर्स में रखे 33 हजार रुपये निकाल लिया. इस दौरान पीड़ित जैसे ही पीछे मुड़ा कि रुपये निकालने वाला युवक भागने लगा.पीडि़त के चिल्लाने पर रुपये निकालने वाले युवक को पकड़ कर भीड़ ने जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया की पर्स निकालने वाले युवक की पहचान पोखड़िया निवासी कंचु पासवान के पुत्र कृष्ण नंदन पासवान के रूप में की गयी है.उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement