बेगूसराय : स्व कैलाशपति मिश्र जैसे समर्पित लोगों की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुमार ने बाघी शांतिसाह चौक पर बिहार भाजपा के निर्माता सदस्य स्व कैलाशपति मिश्रा की जयंती पर बुधवार को कही. इस अवसर पर बेगूसराय के
पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि कैलाशपति मिश्रा आज हम भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत हैं.इस अवसर पर बुजुर्ग कार्यकर्ता सुरेश सिंह, अजय सिंह व रमेश सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह, अमिय रंजन, उत्तरी मंडल अध्यक्ष अजय साह, महिला मंडल अध्यक्ष रीता पासवान, दानीशंकर सिंह, अरविंद ठाकुर, मो तब्बसूम आदि उपस्थित थे.