बैठक को संबोधित करते पदाधिकार
Advertisement
बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी
बैठक को संबोधित करते पदाधिकार साहेबपुरकमाल : दुर्गापूजा और मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को कुरहा दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने किया. इस अवसर पर दुर्गापूजा और मुहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान करते हुए अंचलाधिकारी […]
साहेबपुरकमाल : दुर्गापूजा और मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को कुरहा दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने किया. इस अवसर पर दुर्गापूजा और मुहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मौके पर छोटो-छोटी गलती को कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए ,क्योंकि यही छोटी गलती बड़ा हादसा का कारण बन जाता है.उन्होंने मेले में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने और इसकी सूचना प्रशासन को ससमय देने को कहा.अंचलाधिकारी ने मेले के अवसर पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग के लिए अनुमंडलाधिकारी से स्वीकृति प्राप्त करने को कहा .
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि अगर क्षेत्र में चोरी छिपे शराब बेचते अथवा नशा सेवन करते पकड़े गये तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने शराब के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना सीधे पुलिस को देने को कहा. साथ ही दुर्गा पूजनोत्सव और मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारा तथा शांतिपूर्वक मनाने पर भी बल दिया.थाना प्रभारी ने दुर्गापूजा मेला और मुहर्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ने का आश्वासन दिया.
शांति समिति की बैठक में दुर्गान्यास समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव,सचिव कुशो कुमार,पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह,मुहर्रम अखाड़ा इंचार्ज मो सिकंदर खान,पूर्व मुखिया रणवीर साह , साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव आदि ने मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी लोगों के सहयोग अाह्वान किया.मौके पर कोषाध्यक्ष जवाहर ठाकुर,रणवीर तांती,गोपेश कुमार,सुबोध यादव,विजेंद्र यादव, बबलू कुमार,लालो साह सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement