पानी में पलटी स्कूली जीप को देखते लोग.
Advertisement
पानी में पलटी स्कूली जीप, बच्चे सुरक्षित
पानी में पलटी स्कूली जीप को देखते लोग. साहेबपुरकमाल : कुरहा बाबूराही पथ पर फुलमलिक शैलेश बाबा मंदिर के समीप बुधवार की सुबह एक निजी विद्यालय की कमांडर जीप स्कूली बच्चों सहित पलटकर पानी भरे गड्ढे में लुढ़क गया . जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी . हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने जान को जोखिम […]
साहेबपुरकमाल : कुरहा बाबूराही पथ पर फुलमलिक शैलेश बाबा मंदिर के समीप बुधवार की सुबह एक निजी विद्यालय की कमांडर जीप स्कूली बच्चों सहित पलटकर पानी भरे गड्ढे में लुढ़क गया . जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी . हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने जान को जोखिम में डालकर आनन- फानन में पानी में कूद कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और सभी बच्चों को डूबने से बचा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल की गाड़ी प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी संदलपुर गांव के पांच बच्चों को गाड़ी में बैठाकर फुलमलिक गांव के बच्चों को लाने जा रहा था.
रास्ते में शैलेश बाबा मंदिर के समीप गाड़ी फुलमलिक गांव की ओर ज्योंहि मुड़ी कि सामने से बकरी और एक अन्य लोग द्वारा चकमा देने के कारण चालक का गाड़ी पर नियंत्रण खत्म हो गया. और जीप पलटी मारते हुए पानी भरे गड्ढे में चली गयी. गाड़ी पलटते देख स्थानीय कुछ लोग तुरंत पानी में कूदकर सभी बच्चों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे. बताया जाता है कि गाड़ी में एक ही परिवार के चार बच्चे थे जबकि एक अन्य परिवार का बच्चा था.मौत के मुंह से बहार निकले बच्चे जब घर पहुंचे तो परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं बच्चों की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उसके घर पर उमड़ पड़ी.
कुरहा बाबूराही पथ पर फुलमलिक शैलेश बाबा मंदिर के समीप हुई घटना
स्थानीय लोगों ने पानी में कूद कर सभी बच्चों को निकाला बाहर
गाड़ी में एक ही परिवार के थे चार बच्चे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement