मामला लूटकांड में झूठे मामले में फंसाने का
Advertisement
भगत सिंह यूथ फाउंडेशन करेगा चरणबद्ध आंदोलन
मामला लूटकांड में झूठे मामले में फंसाने का साहेबपुरकमाल : निर्दाेष दो युवकों को झूठे लूटकांड में फंसा कर बलिया थानाप्रभारी द्वारा जेल भेज देने के विरोध में भगत सिंह यूथ फाउंडेशन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. रविवार को साहेबपुरकमाल गांव के मौलाना अबुल कलाम आजाद उर्दू पुस्तकालय पर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन की बैठक में चरणबद्ध […]
साहेबपुरकमाल : निर्दाेष दो युवकों को झूठे लूटकांड में फंसा कर बलिया थानाप्रभारी द्वारा जेल भेज देने के विरोध में भगत सिंह यूथ फाउंडेशन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. रविवार को साहेबपुरकमाल गांव के मौलाना अबुल कलाम आजाद उर्दू पुस्तकालय पर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन की बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. संगठन के निदेशक शाहिद इकबाल अतहर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में साहेबपुरकमाल गांव के दो बेकसूर नौजवानों मो अहमद और मो अहिया को बलिया थानाप्रभारी द्वारा लूटकांड का
आरोपित बनाकर जेल भेज देने की कार्रवाई की निंदा की गयी और युवकों को इंसाफ दिलाने को लेकर आंदोलन करने का फैसला लिया गया. संगठन ने निर्दाेष की रिहाई और दोषी थानाप्रभारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर 19 सितंबर को मुंगेर डी आइजी तथा कमिश्नर से मिल कर ज्ञापन समिर्पत करने, 20
सितंबर को साहेबपुर कमाल से बलिया अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा कर एसडीओ को ज्ञापन सौंपने और काला झंडा के साथ प्रदर्शन करने तथा 22 सितंबर को बेगूसराय समाहरणालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया. संगठन के निदेशक ने बताया कि इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हुई तब हमारा संगठन समाहरणालय पर अनिश्चित आमरण अनशन शुरू करेगा. बैठक में सचिव संतोष कुमार उमंग,संगठन प्रभारी मो हसन,रविकांत कुमार, सुबोध ठाकुर,भगवान साह, शबाब फहीम,अब्दुल मन्नान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement