बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के राजेंद्र पुल रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार को किसी रनिंग ट्रेन से गिर कर लगभग 45 वर्षीया महिला रेल यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बाद में रेलवे अस्पताल गढ़हारा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र निवासी चंदेश्वर कामत की पत्नी अनीता देवी के रूप में की गयी है.रेल पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.गौरतलब है कि सिमरिया-बरौनी रेलखंड पर 20 घंटे के अंदर ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित तीन लोगों कीमौत से लोगों में सनसनी फैल गयी है.