बेगूसराय : बाढ़ के कारण नवगछिया रेल स्टेशन के समीप रेल ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण बीते दिन रविवार को लगभग दो बजे दिन से लेकर नौ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इसके कारण कटिहार-गुवाहाटी की ओर यात्रा करनेवाले ट्रेन यात्री बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर काफी परेशान दिखे. बताया […]
बेगूसराय : बाढ़ के कारण नवगछिया रेल स्टेशन के समीप रेल ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण बीते दिन रविवार को लगभग दो बजे दिन से लेकर नौ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इसके कारण कटिहार-गुवाहाटी की ओर यात्रा करनेवाले ट्रेन यात्री बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर काफी परेशान दिखे. बताया जाता है कि कोसी और गंगा के बीच स्थित नवगछिया रेलवे स्टेशन के मकंदुनी पूर्वी केबिन संख्या 11 पर मदन अहिल्या कॉलेज के पास अप रेल ट्रेक के नीचे से करीब 10 फुट जमीन खिसक गयी थी, जिसके कारण रेलवे ट्रैक धंस गया था.
इससे 16 महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदला गया.इनमें राजधानी एक्सप्रेस ओखा-गुवाहाटी, दादर एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, आम्रपाली, टाटा लिंक, हाटे बाजार सहित अन्य ट्रेनें शामिल थीं. इनमें कुछ ट्रेनों को सहरसा-पूर्णिया और कुछ ट्रेनों को भागलपुर-जमालपुर रूट से निकाला गया.
गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को पूर्णिया-सहरसा रूट से निकाला गया. रेल पटरी दुरुस्त होते ही कैपिटल एक्सप्रेस को अपने पुराने रूट से नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी रूट से चलाया गया. इस संबंध में सोनपुर रेल डिविजन के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने बताया कि बरौनी-कटिहार रेलखंड पर नवगछिया के पास ट्रैक के नीचे से जो मिट्टी धंसी थी, उसे रेलवे के कर्मियों के द्वारा युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है. रविवार की देर रात्रि ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.