एनएच 31 पर रघुनाथपुर और हीराटोल के बीच हुई टक्कर
Advertisement
दो ट्रकों के बीच टक्कर एक की हो गयी मौत
एनएच 31 पर रघुनाथपुर और हीराटोल के बीच हुई टक्कर साहेबपुरकमाल : एनएच 31 पर रघुनाथपुर और हीराटोल के बीच बुधवार को करीब तीन बजे रात में दो ट्रकों के बीच आमने- सामने टक्कर हो जाने के कारण एक चालक की मौत हो गयी. जबकि एक सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया . […]
साहेबपुरकमाल : एनएच 31 पर रघुनाथपुर और हीराटोल के बीच बुधवार को करीब तीन बजे रात में दो ट्रकों के बीच आमने- सामने टक्कर हो जाने के कारण एक चालक की मौत हो गयी. जबकि एक सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया . घायल का इलाज बेगूसराय में चल रहा है .
बताया जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर उत्तर प्रदेश से गुवाहाटी की ओर जा रही ट्रक का विपरीत दिशा से आ रही गिट्टी लदी ट्रक से रघुनाथपुर और हीराटोल के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान लदी ट्रक का चालक इटावा पैच सेइ निबासी गुलाब सिंह का 30 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार और उप चालक उदयवीर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरे ट्रक के चालक और उप चालक को खरोंच भी नहीं लगी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया . जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ट्रक के बीच भीषण टक्कर से आसपास का इलाका थर्रा गया. लोगों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जमा हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement