21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशल प्रशिक्षकों को करें बहाल

बेगूसराय : सीटू के संबद्ध त्रिस्तरीय ग्राम पंचायती राज प्रशिक्षक संघ बेगूसराय इकाई की स्थापना सम्मेलन विकास स्मृति नगर अमरजीत हॉल मदर टरेसा संस्थान के प्रांगण में आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता अरविंद शर्मा, अशोक कुमार, जितेंद्र दास की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की. संचालन कौशल किशोर चौधरी, पवन गांधी एवं कुमकुम कुमारी की तीन […]

बेगूसराय : सीटू के संबद्ध त्रिस्तरीय ग्राम पंचायती राज प्रशिक्षक संघ बेगूसराय इकाई की स्थापना सम्मेलन विकास स्मृति नगर अमरजीत हॉल मदर टरेसा संस्थान के प्रांगण में आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता अरविंद शर्मा, अशोक कुमार, जितेंद्र दास की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की.

संचालन कौशल किशोर चौधरी, पवन गांधी एवं कुमकुम कुमारी की तीन सदस्यीय संचालन समिति ने किया. सम्मेलन में शोक प्रस्ताव के माध्यम से शहीदों व दिवंगतों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व पंचायतीराज में कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए राज्य संसाधनसेवी (एमआपी) बदला हुआ नाम (एसएलटी) जिला संसाधन सेवी डीआरपी बदला हुआ नाम डीएलटी का विधिवत चयन किया गया.

जरूरत इस बात की है कि इन कुशल प्रशिक्षकों में से योग्य व कुशल को चुन कर पंचायती राज में रिक्त पदों पर बहाल कर पंचायतीराज को मजबूत और सुदृढ़ बनाया जाय. सम्मेलन में सचिव की रिपोर्ट प्रतिवेदन पर एक दर्जन प्रतिनिधियों क्रमश: रिकेश, शिवम, अभिज्ञान कुमार निराला, गुंजा कुमारी, कुशेश्वर पोद्दार, राहुल कुमार आदि ने बहस में हिस्सा लेकर रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया. मौके पर 21 सदस्यीय कमेटी एवं 11 सदस्यीय सचिव मंडल का निर्वाचन किया गया.

सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को अध्यक्ष, अरविंद कुमार शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, अशोक कुमार व कुमकुम कुमारी को कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार को सचिव, जितेंद्र कुमार एवं रामरक्षी ठाकुर को संयुक्त सचिव, सुबोध कुमार को कोषाध्यक्ष तथा चंदन कुमार, उपेंद्र एवं जितेंद्र कुमार को सचिव मंडल सदस्य निर्वाचित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें