बेगूसराय(नगर) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा बेगूसराय जिला कमेटी एवं प्रखंड प्रतिनिधियों की बैठक ज्ञान भारती उच्च विद्यालय बेगूसराय में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने की. वहीं संचालन राम कल्याण पासवान ने किया.
बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मत निर्णय लेकर एक अगस्त के बिहार विधान सभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर पूरी एकजुटता के साथ इस कार्यक्रम के तहत सरकार का घेराव करना है. बैठक में जिला कमेटी के नेता सुरेश राय, चंदन, रंजीत, रामनाथ, संजय कुमार हिटलर, प्रभात रंजन, गंगाधर, मनोज समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.