आस्था . बाबा हरिगिरिधाम परिसर में हुआ उद्घाटन, जल लेकर रवाना हुए िशवभक्त
Advertisement
बोलबम के नारे के साथ श्रावणी मेला शुरू
आस्था . बाबा हरिगिरिधाम परिसर में हुआ उद्घाटन, जल लेकर रवाना हुए िशवभक्त बेगूसराय/गढ़पुरा : बोलबम के जयकारे के साथ श्रावणी मेला पूरे उत्साह के साथ बुधवार को शुरू हो गया.चारों तरफ कांवरियों से पूरा इलाका जहां पट गया है. वहीं पवित्र सिमरिया गंगा घाट से जल लेकर शिवभक्त गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरिधाम के लिए […]
बेगूसराय/गढ़पुरा : बोलबम के जयकारे के साथ श्रावणी मेला पूरे उत्साह के साथ बुधवार को शुरू हो गया.चारों तरफ कांवरियों से पूरा इलाका जहां पट गया है. वहीं पवित्र सिमरिया गंगा घाट से जल लेकर शिवभक्त गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरिधाम के लिए रवाना होने लगे हैं. सिमरिया से लेकर गढ़पुरा तक का इलाका भक्तिमय बन गया है.
मिथिलांचल का प्रसिद्ध नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में एक माह तक लगने वाले श्रावणी मेला 2016 का विधिवत उद्घाटन बेगूसराय के जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने दीप जला कर किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान, पूर्व विधायक रामानंद राम, जिला परिषद सदस्या रहाना खातून, स्थानीय मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. आगत अतिथियों का स्वागत चंदन-वंदन व अंग वस्त्रम से किया गया.
अभिनंदन पत्र की प्रस्तुति मिथिला की पहचान संस्कृत भाषा में की गयी. इस मौके पर जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि जहां शिव का वास हो वहां विकास की बात अधूरी हो यह ठीक बात नहीं है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा हरिगिरिधाम के संपूर्ण विकास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है. इस मौके पर उन्होंने शिवभक्तों को आश्वासन दिया कि सिमरिया गंगा घाट से लेकर गढ़पुरा के बाबा मंदिर परिसर तक कांवरियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की गयी है. शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील किया कि रास्ते में शिवभक्तों की मदद कर पुण्य के भागी बने. समारोह की अध्यक्षता सुभाष यादव एवं मंच संचालन बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर एसडीओ विनोद कुमार सिंह, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट शिवभक्तों से गुलजार हो गया है. गंगा घाटों पर जिला प्रशासन के निर्देश पर साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है. लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से शिवभक्त गंगा जल लेकर बाबा हरिगिरिधाम और देवघर के लिए रवाना होने लगे हैं. शिवभक्तों की भीड़ को लेकर पूरा इलाके में उत्साह का वातावरण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement