28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों पर फेंकी गरम खिचड़ी, तीन घायल

आक्रोश. ठोकर लगने से खिचड़ी की बाल्टी गिरी, आक्रोशित रसोइया ने खोया आपा ग्रामीणों ने जाम की सड़क उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गम्हरिया का मामला बेगूसराय/नावकोठी : बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गम्हरिया में शनिवार को रसोइया ने तीन मासूम बच्चों पर मध्याह्न भोजन की गरम खिचड़ी फेंक दी. इससे तीनों बच्चे […]

आक्रोश. ठोकर लगने से खिचड़ी की बाल्टी गिरी, आक्रोशित रसोइया ने खोया आपा

ग्रामीणों ने जाम की सड़क
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गम्हरिया का मामला
बेगूसराय/नावकोठी : बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गम्हरिया में शनिवार को रसोइया ने तीन मासूम बच्चों पर मध्याह्न भोजन की गरम खिचड़ी फेंक दी. इससे तीनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये. घटना उस समय घटी जब उक्त बच्चे रसोइये से खिचड़ी मांगने गये थे. बच्चे द्वारा खिचड़ी मांगने पर गुस्साये रसोइयों ने घटना को अंजाम दिया. घायल छात्रों में रामप्रवेश महतो के पुत्र अभिषेक कुमार,
भगवान महतो के पुत्र मनीष कुमार एवं सुनील पासवान के पुत्र दुखों कुमार शामिल है. तीनों बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही अभिभावकों की भीड़ विद्यालय पहुंच गयी और जम कर हंगामा मचाने लगी. इसके बाद बेगूसराय-बखरी- नावकोठी पथ को जाम कर दोषी रसोइये पर कार्रवाई की मांग करने लगी. सूचना मिलने पर बीडीओ, सीओ, प्रभारी थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस कर्मी जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. करीब तीन घंटे सड़क जाम रहने से राहगीरों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.
दोनों तरफ दर्जनों छोटे- बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. बताया जाता है कि शनिवार को उक्त विद्यालय में बच्चों को खिलाने के लिए खिचड़ी बनी थी. इसके बाद विद्यालय में कार्यरत रसोइया बच्चों के बीच खिचड़ी परोस रही थी. बच्चों से खिचड़ी भरी बाल्टी में ठोकर लग गयी. इससे आक्रोशित होकर रसोइया ने इस घटना को अंजाम दिया.
लोगों ने आरोपित रसोइयों पर एफआइआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर मुखिया दिनेश यादव, सरपंच संजीव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इधर बीइओ, बखरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें