19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की तरक्की से समाज का विकास संभव

नावकोठी : किसानों की तरक्की से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. केंद्र की सरकार कृषि और किसानों की तरक्की के लिए लगातार कदम उठा रही है. उक्त बातें नावकोठी प्रखंड के पहसारा-दो दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के प्रांगण में आयोजित बोनस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॅ भोला सिंह […]

नावकोठी : किसानों की तरक्की से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. केंद्र की सरकार कृषि और किसानों की तरक्की के लिए लगातार कदम उठा रही है. उक्त बातें नावकोठी प्रखंड के पहसारा-दो दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के प्रांगण में आयोजित बोनस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॅ भोला सिंह ने कहीं. सांसद ने केंद्र सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दो वर्षों में बेगूसराय में तेजी से बदलाव आया है.

राजेंद्र पुल की मरम्मत, राजेंद्र पुल के समानांतर पुल की घोषणा,बख्तियारपुर से खगड़िया फोरलेन, बरौनी फर्टिलाइजर को चालू करने की घोषणा,खगड़िया-समस्तीपुर रेल विद्युतिकरण का कार्य,रोसड़ा-बेगूसराय रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य बेगूसराय के विकास को दरसाता है. उन्होंने कहा कि दिनकर का बेगूसराय एक बार फिर से हुंकार भरने लगा है. सांसद ने कृषि और किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में फसल क्षति का नया गाइड लाइन जारी किया गया है.

40 प्रतिशत क्षति पर अब संपूर्ण मुआवजा का प्रावधान है. सांसद ने पहसारा में भव्य किसान भवन बनाने की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों के मांग पर ढूना सिंह कॉलेज में भवन बनाने की भी घोषणा की. इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2013-14 का बोनस आठ लाख की राशि किसानों के बीच वितरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें