कार्रवाई . 30 दिनों मेंं 12 सौ बोतल शराब व 50 किलो गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
पश्चिम बंगाल-झारखंड से पहुंचती है ”शराब एक्सप्रेस”
कार्रवाई . 30 दिनों मेंं 12 सौ बोतल शराब व 50 किलो गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार बरौनी : पुलिस प्रशासन की लाख सक्रियता के बाद भी बरौनी जंकशन पर शराब पहुंचना बंद नहीं हो रहा है.बंगाल की तरफ से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में शराब का कारोबार लगातार जारी है. प्रतिदिन लोग पुलिस की […]
बरौनी : पुलिस प्रशासन की लाख सक्रियता के बाद भी बरौनी जंकशन पर शराब पहुंचना बंद नहीं हो रहा है.बंगाल की तरफ से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में शराब का कारोबार लगातार जारी है. प्रतिदिन लोग पुलिस की नजरों से बचा कर शराब विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचा रहे हैं. बताया जाता है कि शराब के इस खेल में बड़े-बड़े तस्करों का हाथ है.
िवभिन्न ट्रेनों से शराब माफिया लाते हैं शराब: जीआरपी ने जून 2016 में बरौनी जंकशन पर खड़ी पश्चिम बंगाल व झारखंड से आने वाली विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी कर तीन दिनों के अंदर लगभग 12 सौ बोतल अवैध देशी व विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने मिथिला एक्सप्रेस से लगभग 50 किलो गांजा भी बरामद किया है. जून महीने में रेल पुलिस ने बरौनी जंकशन पर सर्च अभियान के दौरान कुल पांच तस्करों को भी बिहार में प्रतिबंधित अंगरेजी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ट्रेन से रेल पुलिस ने राइफल व देशी पिस्तौल सहित कई हथियार भी लावारिस अवस्था में बरामद किया है.
ट्रेनों में सक्रिय हैं शराब माफिया : ट्रेनों में सक्रिय शराब माफिया रेल प्रशासन से बेखौफ होकर धड़ल्ले से अवैध शराब एवं गांजा की तस्करी कर रहे हैं.
बरौनी जंकशन पर शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध जीआरपी की लगातार छापेमारी के बावजूद सैकड़ों बोतल अवैध शराब ट्रेन से रोज बिहार पहुंच रहा है. बरौनी जंकशन पर जीआरपी व तस्करों के बीच शह व मात का खेल जारी है.
रेल पुलिस के अलर्ट के बावजूद ट्रेनों में सक्रिय हैं तस्कर : रेल पुलिस के अलर्ट के बावजूद पश्चिम बंगाल व झारखंड से आने वाली
ट्रेनों में शराब माफिया व गांजा
तस्कर सक्रिय हैं. जीआरपी की
लगातार कार्रवाई के बावजूद ट्रेनों में अवैध शराब व गांजा की तस्करी कर शराब माफिया रेल पुलिस को चुनौती दे रहा है.
शराब बरामदगी के लिए कटिहार से आयी पुलिस की टीम :
बरौनी जंकशन पर बंगाल व झारखंड से आने वाली ट्रेनों में शराब व गांजा की तस्करी रोकने के लिए रेल एसपी के निर्देश पर कटिहार से पांच सदस्यीय पुलिस टीम को भेजा गया है. रेल पुलिस की विशेष टीम ट्रेनों में सादे लिबास में शराब माफिया व तस्करों की तलाश में एक्टिव रहती है. ट्रेनों में शराब की बरामदगी को लेकर रेल पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है.
रेल एसपी ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश : रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने ट्रेनों में सक्रिय शराब
माफिया व तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए बरौनी जंकशन सहित कटिहार रेंज के सभी स्टेशनों और ट्रेनों में सघन गश्ती कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी जीआरपी को दिया है.
मिथिला व गंगा सागर एक्सप्रेस में लगातार मिल रही है शराब
इन ट्रेनों पर रहती है पुलिस की नजर
पश्चिम बंगाल व झारखंड से आने जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस,
मौर्य एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, सियालदह, बलिया एक्सप्रेस, कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में सक्रिय शराब माफियाओं पर रेल पुलिस की नजर रहती है. बरौनी जंकशन पर ट्रेनों से शराब बरामदगी को लेकर जीआरपी की कार्रवाई लगातार जारी है.
पूर्व में भी पांच शराब माफिया जा चुके हैं जेल
जीआरपी ने इसके पूर्व भी ट्रेनों में अवैध रूप से बिहार में प्रतिबंधित अंगरेजी शराब की तस्करी करने के आरोप में पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पूर्व में शराब की तस्करी करने के आरोप में सीतामढ़ी निवासी रूपेश सिंह, समस्तीपुर निवासी अशोक महतो, बेगूसराय निवासी विकास कुमार, हाजीपुर निवासी रवि कुमार तथा छपरा निवासी समरेश सिंह को गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है.
45 बोतल अंगरेजी शराब के साफ धराया तस्कर
बरौनी जंकशन पर जीआरपी ने 45 बोतल अंगरेजी शराब के साथ फिर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि दरभंगा निवासी तस्कर मो शाहिद गंगासागर एक्सप्रेस से बंगाल से अंगेरेजी शराब लेेकर बिहार आ रहा था. इसी दौरान बरौनी जंकशन पर जीआरपी ने अवैध शराब के साथ उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement