23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हथिदह से ट्रेन पकड़ जाते हैं पटना

परेशानी. कोशी एक्सप्रेस की नयी व्यवस्था बेगूसराय के रेलयात्रियों के लिए बनी परेशानी पहले टिकट के लिए होती थी मारामारी ,अब खाली दिखता है टिकट काउंटर कोशी में परिवर्तन के चलते वीरान हुआ बेगूसराय स्टेशन बड़े आंदोलन की तैयारी बेगूसराय(नगर) : रेल विभाग के द्वारा कोशी ट्रेन का विस्तार कर दिये जाने को लेकर बेगूसराय […]

परेशानी. कोशी एक्सप्रेस की नयी व्यवस्था बेगूसराय के रेलयात्रियों के लिए बनी परेशानी
पहले टिकट के लिए होती थी मारामारी ,अब खाली दिखता है टिकट काउंटर
कोशी में परिवर्तन के चलते वीरान हुआ बेगूसराय स्टेशन
बड़े आंदोलन की तैयारी
बेगूसराय(नगर) : रेल विभाग के द्वारा कोशी ट्रेन का विस्तार कर दिये जाने को लेकर बेगूसराय स्टेशन इन दिनों सन्नाटा पसरा रहता है. नतीजा है कि बेगूसराय से पटना जाने वाले यात्रियों में भारी गिरावट आयी है.
इस व्यवस्था के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है.
सुबह-सबेरे यात्रियों में मचता था शोरगुल : कोशी ट्रेन को लेकर सुबह-सबेरे यात्रियों के शोरगुल व टिकट काउंटर पर धक्का-मुक्की बेगूसराय स्टेशन की पहचान थी कि कोशी अब बेगूसराय स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही है. परंतु कोशी एक्सप्रेस को पूर्णिया भेजे जाने का फैसला लिया गया. इस फैसले से प्रतिदिन बेगूसराय स्टेशन से यात्रा करने वाले सैकड़ों रेल यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. यह ट्रेन सुबह में पटना जाने के क्रम में बेगूसराय काफी लेट पहुंचती है. जिस कारण मजबूरन अधिकांश रेलयात्री छोटी गाड़ी या हथिदह से ट्रेन पकड़ कर पटना की यात्रा करने को विवश हैं.
एक तरफ राजस्व की हानि तो दूसरी तरफ रेलयात्रियों को हो रही परेशानी :कोशी की नयी व्यवस्था से एक तरफ जहां रेलवे को राजस्व की हानि हो रही है वहीं दूसरी तरफ रेलयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस ट्रेन का विस्तार पूर्णिया तक करने के बाद इसकी सेवाओं का नियमित और ससमय परिचालन के लिए रेलवे को अविलंब इस ट्रेन के लिए एक अप व एक डाउन रैक उपलब्ध करवाना चाहिए. इस ट्रेन को पटना से हटिया के बीच नंबर बदल कर यात्रियों को परेशान करना बंद करना चाहिए और इसे पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस के एक नाम व नंबर से परिचालन सुनिश्चित करना चाहिए. साथ ही भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोशी के रैक में कम से कम एक एसी चेयर कार एवं चार से पांच जेनरल चेयरकार बोगी को जोड़ा जाना चाहिए.
कोशी के लेट होने से अब राज्य रानी पर बढ़ा प्रेशर : शानदार सेल देने वाली व समय पर चलने वाली कोशी एक्सप्रेस पर अब यात्री चढ़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं. अब यह ट्रेन 10 बजे दिन के बाद ही बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचती है. नतीजा होता है कि खाली ही यह ट्रेन पटना जा रही है.
अब बेगूसराय से इसमें चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो गयी है. बेगूसराय स्टेशन जहां सुबह में यात्रियों से गुलजार हुआ करता था वहीं अब वीरानगी पसरा रहता है. कोशी के तीन घंटे लेट चलने से यात्रियों की संख्या में भारी कमी आयी है. कोशी लेट रहने के कारण अब राज्यरानी भी लेट हो रही है. नतीजा है कि इस ट्रेन पर भारी लोड बढ़ गया है.
बेगूसराय के हजारों यात्रियों को कोशी की नयी व्यवस्था से आर्थिक, शारीरिक व मानसिक संकट झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री अब सड़क मार्ग से जा रहे हैं हथिदह व मोकामा :यात्रियों को इतनी परेशानी बढ़ गयी है कि उन्हें पुन: सड़क मार्ग से सुबह-सबेरे ट्रेन पकड़ने के लिए हथिदह या मोकामा जाना पड़ रहा है. और तो और अब कोशी के मेल से पटना जंकशन से 11 से 12 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली प्रमुख ट्रेनें पटना-कोटा एक्सप्रेस,पटना-इंदौर एक्सप्रेस,दानापुर-सिकंदरावाद एक्सप्रेस,पाटलिपुत्र-मुंबई का मेल मिलना भी बंद हो गया है.
प्रभावित होने लगी है बेगूसराय की अर्थव्यवस्था :बेगूसराय की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होने लगी है.कारोबारियों, कर्मचारियों, दैनिक यात्रियों, मजदूरों, छोटे व्यवसायियों, छात्रों व चिकित्सकों को घोर कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे रेलयात्री कोशी से सुबह में जाकर पुन: कोशी से वापस नहीं हो पा रहे हैं. इस संबंध में पिछले दिनों बेगूसराय दौरे पर आये डीआरएम व डीसीएम को भी अवगत कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें